न्यूज एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या ।

AMAR TIMES न्यूज़ से 
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 

कितना मुश्किल होता है एक ऐसे दौर से गुजरना जो कष्टदायक हो परिस्थितियां अनुकूल हो और उस समय ना समझौता समझ आता है और ना ही समझ आती है उस वक्त से लड़ाई ,,,, इसी जिद्दोजहद में कुछ इंसान टूट जाते हैं और अपना लेते हैं एक ऐसा तीसरा रास्ता जो कहलाता है आत्महत्या
मीडिया जगत के उभरते सितारे का इस तरह से जाना अपने पीछे छोड़ गया बहुत सारे सवाल की आखिर क्यों किया ऐसा ।
न्यज एंकर प्रिया जुनेजा ने शुक्रवार सुबह 5 बजे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

प्रिया ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता अभी तक नही लग पाया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट प्रिया की एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि प्रिया के चेहरे पर सिर्फ मुस्कान ही देखी है, इसी साल पत्रकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि बनकर आई थीं। वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उनके करीबियों के मुताबिक, वह ज्यादातर हंसते-मुस्कुराते हुए ही नजर आती थी। प्रिया ने हाल में सिंगर कैलाश खेर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान लॉकडाउन में परेशानियों के बारे में शेयर किया था।

कुछ समय से प्रिया अवसाद की शिकार थी और उनकी कॉउंसलिंग कराई जा रही थी


Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा