न्यूज एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या ।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
कितना मुश्किल होता है एक ऐसे दौर से गुजरना जो कष्टदायक हो परिस्थितियां अनुकूल हो और उस समय ना समझौता समझ आता है और ना ही समझ आती है उस वक्त से लड़ाई ,,,, इसी जिद्दोजहद में कुछ इंसान टूट जाते हैं और अपना लेते हैं एक ऐसा तीसरा रास्ता जो कहलाता है आत्महत्या
मीडिया जगत के उभरते सितारे का इस तरह से जाना अपने पीछे छोड़ गया बहुत सारे सवाल की आखिर क्यों किया ऐसा ।
न्यज एंकर प्रिया जुनेजा ने शुक्रवार सुबह 5 बजे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मीडिया जगत के उभरते सितारे का इस तरह से जाना अपने पीछे छोड़ गया बहुत सारे सवाल की आखिर क्यों किया ऐसा ।
न्यज एंकर प्रिया जुनेजा ने शुक्रवार सुबह 5 बजे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
प्रिया ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता अभी तक नही लग पाया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट प्रिया की एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि प्रिया के चेहरे पर सिर्फ मुस्कान ही देखी है, इसी साल पत्रकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि बनकर आई थीं। वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उनके करीबियों के मुताबिक, वह ज्यादातर हंसते-मुस्कुराते हुए ही नजर आती थी। प्रिया ने हाल में सिंगर कैलाश खेर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान लॉकडाउन में परेशानियों के बारे में शेयर किया था।