फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
पंजाब में आयोजित इस प्रतियोगिता में शक्ति सिंह ने अपनी शानदार बॉडी और फिटनेस का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की।
जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में देश भर के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शक्ति सिंह की जीत ने न केवल फरीदाबाद के लोगों को गर्व महसूस कराया, बल्कि यह भी दिखाया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
शक्ति सिंह न केवल एक सफल बॉडी बिल्डर हैं, बल्कि वे एक अनुभवी ट्रेनर भी हैं। उनके रॉयल शक्ति जिम में कई लोग फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग लेते हैं। शक्ति सिंह की विशेषज्ञता और अनुभव ने उन्हें फरीदाबाद के सबसे अच्छे जिम ट्रेनर्स में से एक बनाया है।
शक्ति सिंह ने यह भी साबित किया कि 40 साल से ऊपर का व्यक्ति भी बॉडी बिल्डिंग कर सकता है। उन्होंने अपनी उम्र के बावजूद भी अपनी बॉडी को फिट और मजबूत बनाया है।
प्रेम दीप सिंधा, जो शक्ति सिंह से छोटे हैं, उन्होेंने उनको बॉडी बिल्डिंग के टिप्स दिए। शक्ति सिंह ने भी उन्हें अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर सलाह दी। बॉडी बिल्डिंग की आपसी सलह से ही दोनो ने अपनी इस फिटनेस को हासिल किया।
Comments