N.I.T क्षेत्र मे बीतीं रात Hyundai कंपनी की ही तीन गाडियो के चारो टायर चोरी।
AMAR TIMES न्यूज़ से
धीरज धई की रिपोर्ट
Subscribe us on youtube
दूसरा मामला भी थाना कोतवाली क्षेत्र का है मार्किट नः1 के 1D-19 भगतो की हट्टी वालों की कार HR51-BX-7346 के भी टायर चोर ले गए। गाड़ी को इंटों पर खड़ी कर दिया।
तीसरा मामला 5E/ 26 मूंगफली चौक के पास मीत फर्नीचर के गुरमीत सिंह की क्रेटा कार HR51-BT- 6788 के चारों टायर रात को चोर खोल कर ले उड़े और गाड़ी को इंटों पर खड़ी कर दिया।
बीती रात एनआईटी फरीदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मकान नंबर 1A/121 सरताज फर्नीचर वालों की बाहर खड़ी गाड़ी नंबर HR 51 BZ 9608 के चारो टायर खोल कर ले गए । गाड़ी को इंटों पर खड़ी कर दिया।
दूसरा मामला भी थाना कोतवाली क्षेत्र का है मार्किट नः1 के 1D-19 भगतो की हट्टी वालों की कार HR51-BX-7346 के भी टायर चोर ले गए। गाड़ी को इंटों पर खड़ी कर दिया।
तीसरा मामला 5E/ 26 मूंगफली चौक के पास मीत फर्नीचर के गुरमीत सिंह की क्रेटा कार HR51-BT- 6788 के चारों टायर रात को चोर खोल कर ले उड़े और गाड़ी को इंटों पर खड़ी कर दिया।
समानता यह रही कि तीनों गाडिया Hyundai कपंनी की हैं क्या Hyundai कंपनी की ही गाड़ियों के टायर चोरी करने का गैंग फरीदाबाद में आ गया है यह एक सोचने की बात है।