श्री राधे श्याम भाटिया जी को सर्वसमिति से "भाटिया एकता मंच" का अध्यक्ष बनाया गया।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
श्री नन्द लाल भाटिया जी की अध्यक्षता में 2E-3 कार्यालय में मीटिंग हूई जिसमें सर्वसमिति से श्री दर्शन भाटिया जी को चेयरमैन एवं श्री राधे श्याम भाटिया जी को भाटिया एकता मंच का अध्यक्ष बनाया गया।
कार्यकारिणी में अवनीश भाटिया जी को उपाध्यक्ष, तरणजीत सिंह जी को महासचिव, इंदरजीत भाटिया जी (रोमी) को कोषाध्यक्ष, गौरव भाटिया जी को सचिव, सुभाष भाटिया चंद्र जी को सहसचिव, राजकुमार भाटिया (राजू) जी को संगठन सचिव एवं गर्वित जी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
श्री नन्द लाल भाटिया जी एवं श्री जगदीश भाटिया (3E) जी को सरपरस्त बनाया गया।
श्री दर्शन भाटिया जी ने कहा कि अभी कार्यकारिणी में और भी विस्तार किया जायेगा एवं श्री राधे श्याम भाटिया जी ने बताया कि भाटिया एकता मंच द्वारा भाटिया भवन का निर्माण, गरीब बेटियों की शादी, समाज में फेली कुर्तियों को मिटाना, दुःख सुख में बिरादरी को सहयोग करना, आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो को पढ़ाना एवं बिरादरी की एकजुटता प्राथमिकता रहेगी।