माता की चौकी में राजेश दुआ की भेंटे सुन कर झूम उठे श्रद्धालु।
AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर तिकोना पार्क में माँ की हाजरी भरते हुए सरस्वती म्यूजिकल गुप्र द्वारा जिसमे राजेश दुआ की ओर से गणपति अराधना, मंगला चरण के साथ भजनों का गायन किया गया।राजेश दुआ ने मां तेरा शुक्रिया मेहरबानी.. आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम.. इस बार मां नवरात्रों में तुम्हें मेरे घर भी आना है..कुछ पाने की खातिर तेरे दर हम भी झोली फैलाएं हुए हैं आदि भजनों से भक्तिमय माहौल बना दिया। शाम 7 बजे से 9 बजे तक चली माता की चौकी के बाद भक्तों को पंच मेवे का प्रसाद बांटा गया।
इस मौके पर उनके साथ मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए अतिथि और श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। इन सभी को प्रसाद और माता की चुनरी भेंट की गई। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि पूजा हेतु आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कोरोना के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर आने की हिदायत दी गई है। सभी श्रद्धालु स्वयं से ही इन नियमों का पालन भी कर रहे हैं।