स्थापना दिवस (रणघोष) का निमंत्रण देने पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप की रिपोर्ट
जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया व इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने किया जोरदार स्वागत।
इनसो जिला अध्यक्ष रवि शर्मा द्वारा आयोजित निमंत्रण कार्यक्रम में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने शिरकत की। यह निमंत्रण कार्यक्रम की बैठक ऊंचा गांव स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। इस अवसर पर इनसो के जिलाध्यक्ष एवं जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस इस निमंत्रण कार्यक्रम की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी इनसो व जजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को, आगामी 5 अगस्त इनसो के 20वें स्थापना दिवस "रणघोष" जोकि जयपुर में स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रातः 10:00 बजे होने जा रहे कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।
बैठक के दौरान रवि शर्मा और जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने उपस्थित सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को जयपुर स्थित ऑडिटोरियम में आगामी 5 अगस्त को पहुंचने का अनुरोध किया।
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने मुख्य रूप से यह भी बताया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।इस अवसर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया और इनसो के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के अलावा दीपक चौधरी, अजय भड़ाना, रिछपाल लांबा, महेश अधाना, मनोज गोयल, नेपाल फौजी, सोराज अधाना, मोहित कौशिक, प्रदीप छाबड़ी, साहिल अधाना, विनय धतरवाल, मोहम्मद शरीफ, सुनील डेंडी, सागर शर्मा, राजाराम, पवन अधाना, साकित खान, देवेंद्र बैरागी, विशाल, विष्णु, हिमांशु, निशांत, सारांश फागना, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, अनुज नागपाल व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।