आप नेता मनीष सिंह भाटिया की पहली जनसभा से विरोधियों के उड़े होश।

AMAR TIMES न्यूज से
प्राची की रिपोर्ट
फरीदाबाद के एनआईटी एक में भावी पार्षद मनीष सिंह भाटिया ने एक विशाल जनसभा रैली का आयोजन किया जिसमें दिल्ली के तिलक नगर से विधायक सरदार जरनैल सिंह ने लोगों को संबोधित किया आम आदमी पार्टी की जनसभा में लोगों का हुजूम देखने लायक था इसमें व्यापारियों ने तथा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
लोगों को संबोधित करते हुए सरदार जरनैल सिंह ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो लोगों के बीच में किए गए कार्यों के आधार पर ही वोट मांगती है बड़खल विधानसभा से अध्यक्ष सरदार मनीष सिंह भाटिया ने कहा नगर निगम में कर्मचारियों की भर्ती की जगह हो रहा है समर सीवर घोटाला सभी नेता और उनके रिश्तेदारों का है इसमें हिस्सा।
हरियाणा के निगम चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी का अपना मेयर और पार्षद बनेंगे अभी तक नगर निगम घोटालों का निगम है लेकिन आम आदमी पार्टी के बनते ही दिल्ली की तर्ज पर लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी फरीदाबाद में ना सड़क बनी ना शौचालय सुधरे और ना ही लोगों को पीने के पानी की सुविधाएं यह सरकार उपलब्ध करा पाई लेकिन अब लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी के ऊपर पूर्ण रूप से हो गया है और इस बार निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी इसके बाद विधानसभा और लोकसभा में भी आम आदमी पार्टी पर लोगों का आशीर्वाद मिलेगा।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।