माता अमृतानंदमई अम्मा के हॉस्पिटल अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद में हेल्थ संबंधी सुविधाओं व हॉस्पिटल द्वारा नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।

AMAR TIMES न्यूज से 
संदीप की रिपोर्ट
माता अमृतानंदमई अम्मा के हॉस्पिटल अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद में हेल्थ संबंधी सुविधाओं व हॉस्पिटल द्वारा नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में कनफेडरेशंस ऑफ आर डब्ल्यू एस के अध्यक्ष व सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान और एन के गर्ग - अभिवक्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल अम्मा हॉस्पिटल के पदाधिकारी श्री संजीव अग्रवाल , गुरअमृता जी, मनीष मेहंदीरत्ता जी, रविंद्र तेवतिया जी, मीनाक्षी रावत आदि से मुलाकात की वह सभी बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें अस्पताल के द्वारा गरीबों वह जरूरतमंदों के लिए चार्ज पर छूट वह जरूरतमंदों को निशुल्क इलाज पर चर्चा की, अम्मा अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाओं व डॉक्टर की क्वालिटी व एक्सपीरियंस तथा इलाज को देखकर पूरी टीम गद- गद हो गई, सीनियर सिटिजन , आर डब्ल्यू एस और जरूरतमंदों को दी जाने वाली रिबेट पर भी अस्पताल के अधिकारी सहमत हो गए, टीम का कहना था कि आज फरीदाबाद की जनता को इलाज में ईमानदारी क्वालिटी व सस्ते इलाज की जरूरत है, जैसा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि माता का उद्देश्य मरीजों को सुलभ व सस्ता इलाज मुहैया कराना है पैसा कमाना नहीं है, सारी डिस्कशन से एक अर्थ निकाला कि फरीदाबाद की जनता से अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट से बचाना है तो अमृता हॉस्पिटल की तरफ रुख करना चाहिए और फरीदाबाद के इस सबसे बड़े अस्पताल द्वारा फरीदाबाद की जनता को उपलब्ध कराए जा रहे सस्ते बढ़िया और किफायती इलाज का फायदा उठाना चाहिए और जनता को और अस्पतालो द्वारा की जा रही लूट खसोट से बचना चाहिए।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा