माता अमृतानंदमई अम्मा के हॉस्पिटल अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद में हेल्थ संबंधी सुविधाओं व हॉस्पिटल द्वारा नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।
AMAR TIMES न्यूज से
माता अमृतानंदमई अम्मा के हॉस्पिटल अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद में हेल्थ संबंधी सुविधाओं व हॉस्पिटल द्वारा नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में कनफेडरेशंस ऑफ आर डब्ल्यू एस के अध्यक्ष व सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान और एन के गर्ग - अभिवक्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल अम्मा हॉस्पिटल के पदाधिकारी श्री संजीव अग्रवाल , गुरअमृता जी, मनीष मेहंदीरत्ता जी, रविंद्र तेवतिया जी, मीनाक्षी रावत आदि से मुलाकात की वह सभी बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें अस्पताल के द्वारा गरीबों वह जरूरतमंदों के लिए चार्ज पर छूट वह जरूरतमंदों को निशुल्क इलाज पर चर्चा की, अम्मा अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाओं व डॉक्टर की क्वालिटी व एक्सपीरियंस तथा इलाज को देखकर पूरी टीम गद- गद हो गई, सीनियर सिटिजन , आर डब्ल्यू एस और जरूरतमंदों को दी जाने वाली रिबेट पर भी अस्पताल के अधिकारी सहमत हो गए, टीम का कहना था कि आज फरीदाबाद की जनता को इलाज में ईमानदारी क्वालिटी व सस्ते इलाज की जरूरत है, जैसा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि माता का उद्देश्य मरीजों को सुलभ व सस्ता इलाज मुहैया कराना है पैसा कमाना नहीं है, सारी डिस्कशन से एक अर्थ निकाला कि फरीदाबाद की जनता से अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट से बचाना है तो अमृता हॉस्पिटल की तरफ रुख करना चाहिए और फरीदाबाद के इस सबसे बड़े अस्पताल द्वारा फरीदाबाद की जनता को उपलब्ध कराए जा रहे सस्ते बढ़िया और किफायती इलाज का फायदा उठाना चाहिए और जनता को और अस्पतालो द्वारा की जा रही लूट खसोट से बचना चाहिए।