राधे श्याम भाटिया बने वजीरस्थान गुरूद्वारे के प्रधान ।

AMAR TIMES न्यूज से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
गुरूद्वारा वजीरस्थान सोसाइटी 2ई पार्क एनआईटी फरीदाबाद के 2023-2025 प्रंबधक कमेटी के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए। यह चुनाव प्रमुख चुनाव अधिकारी वेद प्रकाश भाटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें राधे श्याम भाटिया 35 मतों से और मोहिंदर सिंह भाटिया 5 मतों से विजयी हुए। प्रधान पद की लिए राधे श्याम भाटिया को 227 मत प्राप्त हुए और जोगिंदर भाटिया (जॉनी) को 192 मत प्राप्त हुए एवम् कोक्षाध्यक्ष पद के लिए मोहिंदर सिंह भाटिया को 208 और मनजीत सिंह को 203 मत प्राप्त हुए एवम् रवि भाटिया महासचिव व भगत सिंह भाटिया उपप्रधान के लिए घोषित किए गए।इस अवसर पर राधे श्याम भाटिया और अन्य पदाधिकारियों ने दरबार साहिब में माथा टेकने के उपरांत साध संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी पूरी टीम एक परिवार की तरह काम करेगी और सभी को साथ लेकर चलेगी। उन्होनें कहा कि गुरूद्वारे में आने वाली संगत को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए वे हर तरह के उपाय करेगें। राधे श्याम भाटिया ने कहा कि गुरूद्वारे में समय समय पर निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर,आंखों का कैम्प और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इस मौके पर सरदार गुरचरण सिंह रिंकू, ओंकार भाटिया, ओमप्रकाश भाटिया, सुशील भाटिया, आत्म प्रकाश भाटिया, नन्दलाल भाटिया, प्रीतम लाल भाटिया, नरेंद्र भाटिया, गौरव भाटिया, नरेन्द्र भाटिया, महेश भाटिया, जोगिंद्र भाटिया, संजय भाटिया, गोबिंद भाटिया, राजेश भाटिया, अमरनाथ भाटिया, आनंद भाटिया, अनिल भाटिया, हरीश भाटिया, सनी भाटिया, सोमनाथ भाटिया, सतीश भाटिया, दिनेश भाटिया, सुमित भाटिया और बलदेव भाटिया, मोहन लाल भाटिया, प्रवीण भाटिया, जम्मन लाल भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, रोहित भाटिया, रमेश भाटिया और मुकेश भाटिया आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा