गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
इस आयोजन में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए 57 युनिट ब्लड एकत्रित हुआ तथा मैट्रो अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया, जिसमे 214 लोगो ने स्वास्थ्य की जाँच करवाई। 
इस स्वास्थ्य शिविर मे स्त्री रोग व बाझंपन, हड्डी रोग, जनरल फिजिशियन की जाँच, दाँतों की जाँच की गई। इसके अलावा, ई.सी.जी, ब्लड प्रेशर, रेण्डम ब्लड शुगर, एस.पी.ओ-2, बी.एम.डी टेस्ट जैसी सुविधाएँ भी प्रदान की गईं।
इस शिविर मे तारा नेत्रालय उदयपुर द्वारा लोगों की आंखों की जांच की गई बल्कि उन्हें चश्मा और दवाएं भी निशुल्क दी गईं और 7 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई वो भी बिल्कुल निशुल्क।
इस शिविर में एक अनोखी पहल की गई। इस शिविर में पहली बार कान्यादान शगुन काउंटर लगाया गया, जिसमें 2 लड़कियों को दहेज का सामान दिया गया।
इस काउंटर के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लड़कियों को उनके विवाह के लिए आवश्यक सामान प्रदान किया गया। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ने में मदद करेगा।
इस शिविर के आयोजकों ने कहा कि यह काउंटर गरीब और जरूरतमंद लड़कियों की मदद करने के लिए लगाया गया है। हमें उम्मीद है कि यह पहल समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।
प्रधान रवि नागपाल ने बताया कि "रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो न केवल हमारे समाज को मजबूत बनाता है, बल्कि यह हमारे देश के लिए भी एक महत्वपूर्ण योगदान है। आज हमने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जिससे हम समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा दे सकें।
समाज सेवी मनमोहन भाटिया ने बताया कि "हमारा संस्थान हमेशा से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करता आया है। रक्तदान शिविर का आयोजन करना हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है। मैं सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आज अपना रक्तदान किया और हमारे समाज को मजबूत बनाने में अपना योगदान किया।
मनमोहन भाटिया (बब्बू) ने बताया कि इस आयोजन में उमंग बन्नूवाल ग्रुप के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़ों का वितरण भी किया गया, जिसे "नेकी की दीवार" नाम दिया गया है।
यह आयोजन शिवा ब्लेसिंग हॉल श्री शिव मंदिर संस्थान (रजि०), 1-सी 11 बी.पी. एन आई.टी. फरीदाबाद में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में श्री शिव मंदिर संस्थान के प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी, रवि नागपाल, मनमोहन भाटिया (बब्बू), लोचन भाटिया ने सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया द्वारा परिवार पर संवाद की पहल रंग लाई,भाई-बहन आपस में बात करने लगे।

हरियाणा भाजपा टिकट: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने परिवार संवाद कार्यक्रम के बीच टिकट मांगा।

भाई-बहन ने पूरे देश में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन, "कैलाश गुगलानी ने बड़ी वाली राखी बंधवाई और बचपन को याद किया"

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

रक्षाबंधन पर्व पर ब्रह्माकुमारी आश्रम में सम्मान समारोह।

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने सावन की शिवरात्रि पर मंदिर में पूजा कर संतों का आशीर्वाद लिया।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा