रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल
AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
हरियाणा सरकार ने हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है. रेनू भाटिया को आज (26 नवंबर) को इस बाबत पत्र जारी किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि रेनू भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया का कार्यकाल आगामी आदेश तक बढ़ाया जाता है.
आपको बता दें कि रेनू भाटिया का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा था. ऐसे में कयास लग रहे थे कि आयोग के अध्यक्ष पद पर आगे किसकी नियुक्ति होगी या रेनू भाटिया को ही पुन : बतौर अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।
रेनू भाटिया ने बतौर महिला आयोग की अध्यक्ष प्रदेश की महिला संबंधी समस्याओं और अपराधों पर गंभीरता पूर्वक काम किया है. उनके कार्यकाल में जींद स्कूल और टीचर यौन शोषण जैसी बड़ी घटनाएं सामने आईं और आयोग ने इस पर सख्ती से कार्रवाई की।
Comments