रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
हरियाणा सरकार ने हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है. रेनू भाटिया को आज (26 नवंबर) को इस बाबत पत्र जारी किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि रेनू भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया का कार्यकाल आगामी आदेश तक बढ़ाया जाता है. 
आपको बता दें कि रेनू भाटिया का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा था. ऐसे में कयास लग रहे थे कि आयोग के अध्यक्ष पद पर आगे किसकी नियुक्ति होगी या रेनू भाटिया को ही पुन : बतौर अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।
रेनू भाटिया ने बतौर महिला आयोग की अध्यक्ष प्रदेश की महिला संबंधी समस्याओं और अपराधों पर गंभीरता पूर्वक काम किया है. उनके कार्यकाल में जींद स्कूल और टीचर यौन शोषण जैसी बड़ी घटनाएं सामने आईं और आयोग ने इस पर सख्ती से कार्रवाई की।

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया द्वारा परिवार पर संवाद की पहल रंग लाई,भाई-बहन आपस में बात करने लगे।

हरियाणा भाजपा टिकट: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने परिवार संवाद कार्यक्रम के बीच टिकट मांगा।

भाई-बहन ने पूरे देश में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन, "कैलाश गुगलानी ने बड़ी वाली राखी बंधवाई और बचपन को याद किया"

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

रक्षाबंधन पर्व पर ब्रह्माकुमारी आश्रम में सम्मान समारोह।

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने सावन की शिवरात्रि पर मंदिर में पूजा कर संतों का आशीर्वाद लिया।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा