सिर्फ 26 सेकेंड में स्कूटी हुई चोरी, देखें वीडियो
सिर्फ 26 सेकेंड में स्कूटी हुई चोरी, देखें वीडियो
एक स्कूटी चोरी (Scooty Theft) की तस्वीर सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पहले एक युवक रेकी करता हुआ स्कूटी पर जाकर बैठता है. अगल- बगल से लोग आ जा रहे हैं फिर भी चोरी की नीयत से स्कूटी पर बैठा युवक बिलकुल डरता नहीं है. फिर डुप्लीकेक चाबी से वह स्कूटी का लॉक (Lock) तोड़ता है और महज एक मिनट के अंदर स्कूटी लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है. तस्वीर देखने से लागता है कि इन चोरों को पुलिस (Police) और लोगों का बिलकुल भी डर नहीं है. हालांकि चोरी की सूचना एनःआईःटी 1 H के निवासी संजय आरोडा ने पुलिस में दे दी गई है. पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है.