बढकल की विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा व थाना कोतवाली नः 1 के S.H.O श्री महेन्द्र सिंह ने R.W.A 1 A ब्लाक मे 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
बढकल की विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा व थाना कोतवाली नः 1 के S.H.O श्री महेन्द्र सिंह ने R.W.A 1 A ब्लाक मे 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। 1A के ब्लाक पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि आज देश को आजाद हुए 74 वर्ष हो गए हैं |
जिसकी खुशी कोरोना काल में सही से नही बन पा रही है पर सभी साथियों को साथ लेकर आज स्वतंत्रता दिवस हम बना रहे हैं जिससे कि पूरे देश में ये संदेश जाना चाहिए कि भारत आज के ही दिन आजाद हुआ था ।
15 अगस्त का दिन पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस (independence day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत को 200 सालों के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। स्वतंत्रता दिवस वो दिन है जो हमें हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग को याद दिलाता है। भारत को मिली ये आजादी बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसके लिए देश के वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी और काफी संघर्ष किया। महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद के बलिदान के कारण ही आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।
फरीदाबाद थाना कोतवाली नः 1 के S.H.O श्री महेन्द्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया था। उन्होंने वहां से भाषण भी दिया था, उस दिन से लगातार हर साल 15 अगस्त के दिन देश के पीएम लाल किले पर झंडा फहराते हैं और भाषण देते हैं।
इस दिन के साथ पतंग उड़ाने की भी परंपरा है। हिन्दु्स्ता को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अहम भूमिका रही थी। लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि जब भारत को आजादी मिली थी तो महात्मा गांधी इस जश्न में नहीं थे। 15 अगस्त की तारीख हो ही दक्षिण कोरिया, बहरीन और कांगो देश का भी स्वतंत्रता दिवस होता है। हांलाकि ये देश अलग-अलग वर्ष क्रमश: 1945, 1971 और 1960 को आजाद हुए थे।
महेन्द्र सिंह ने जनता को जागरूक करते हुए बताया कि जनता को पुलिस के साथ अच्छे संबंध बढाने और क्राइम को खत्म करने के लिए दिल्ली की तरह फरीदाबाद मे भी बीट सिस्टम शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि बीट नः 1 A के इंचार्ज A.S.I प्रीतम सिंह और मुख्य सिपाही जमशेद जी है।
इस मौके पर श्री मनोज मलहोत्रा (मनू),सरपरस्त श्री एम सी बंसल,श्री एस के गुप्ता,श्री रविन्द्र भाटिया(बनटू), R.W.A 1A ब्लाक के प्रधान श्री हर्ष नरुला,चेयरमैन रोमी भाटिया, उप प्रधान अनिल कपूर, महामंत्री हरीश बत्रा,सचिव साहिल,महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा NH मंडल व सचिव दीवांशु मल्होत्रा,पुनीत रतरा,नितिन बतरा,मदन ग्रोवर सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे