मार्किट नः1 फरीदाबाद मे अतिक्रमण हटाने वाला नगर निगम का दास्ता हटवाता नही।बल्कि लगवाता है
फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी की दौड़, दौड़ रहा फरीदाबाद मार्किट नः 1 में अतिक्रमण की समस्या जोरों पर है। इसके की जनता को रोज़ाना जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। चौराहों, पार्किंग और सर्विस लेन पर फैले अतिक्रमण के चलते अक्सर मार्किट मे भीषण जाम लगता है। एक ओर नगर निगम समस्याओं से निपटने के लिए अभियान चलाती है तो कुछ ही घंटे बीतने पर वही अधिकारी अतिक्रमण करवा देते है।
क्या है मामला
पूरी मार्किट नः1 मे अवैध रूप से डिवाइडर पर सजी दुकानों पर नगर निगम जोन समतमाम उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाते तो है लेकिन
अतिक्रमण अभियान के महज 3 घंटे बाद ही पूरा बाजार वैसे ही सज जाता है और मार्किट की हर जगह समस्या जस की तस हो जाती हैं मार्किट मे फिर से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है
सूत्रों की मानें तो नगर निगम फरीदाबाद का अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सरक्षण देते हैं। इसके चलते इन दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।
AMAR TIMES न्यूज़ से
धीरज धई की रिपोर्ट