5 महीने का इंतजार हुआ खत्म, आज से भक्तों के लिए खुल गया माता वैष्णो देवी का दरबार
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
आज 16 अगस्त से जम्मू में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) का दरबार दोबारा भक्तों के लिए खुल गया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सभी धार्मिक संस्थान आज रविवार को फिर से खोल दिए गए. कोरोना वायरस के चलते लगभग 5 महीने तक बंद रहने के बाद आज माता वैष्णो देवी यात्रा दोबारा शुरू हो गई. अब मां वैष्णो देवी की यात्रा 24x7 यानी दिन-रात हफ्ते के सातों दिन चलेगी.
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा को बीते 18 मार्च को निलंबित कर दिया गया था. श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक तीर्थ यात्रा के फिर से शुरू होने के पहले सप्ताह में प्रतिदिन 2,000 श्रद्धालुओं की यात्रा की अनुमति दी गई है. इसमें जम्मू-कश्मीर के 1,900 श्रद्धालु और बाहर के 100 भक्त शामिल हैं.
बता दें कि मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पंजीकरण काउंटरों पर श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. श्रद्धालुओं को केवल ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही तीर्थ यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है.
देखे ये होगे नियम
प्रतिदिन दो हजार भक्तों को माता के दरवार में जाने की अनुमति दी गई है। जिसमें 1900 प्रदेश के भक्त होंगे।
सिर्फ 100 बाहर के भक्तों को आने की अनुमति होगी। अगले आदेश तक गिनती को इतना ही रखा जाएगा।
श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु इंस्टाल करना तथा मॉस्क धारण करना जरुरी होगा।
प्रत्येक यात्री को यात्रा प्रवेश स्थलों के समीप थर्मल इमेज स्कैनर से गुजरना होगा।