निगम प्रशासन को है क्या हादसे का इंतजार? आईचर कॉम्पलेक्स संजय कालोनी सेक्टर-23 के फेक्ट्री वासी परेशान,बोले पार्षद से लेकर निगम कर्मचारियों के कई बार लगा चुके चक्कर।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
बारिश आ गई लेकिन फरीदाबाद नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां आईचर कॉम्पलेक्स संजय कालोनी सेक्टर -23, मे सडक तो टूटी पडी है इसके साथ टूटी सडक पर चार सीवर है पर किसी भी सीवर के ऊपर ढक्कन न होने के कारण बड़े हादसे को दावत दे रहा है। लेकिन निगम इससे अनजान बना हुआ है, जिससे लोगों ने निराशा जताई है। उनका कहना है कि सड़क और सीवर निर्माण के लिए आईचर कॉम्पलेक्स संजय कालोनी सेक्टर-23 फरीदाबाद शहर के फेक्ट्रीवासी 8 महीनो से पार्षद और नगर निगम कर्मचारियों के चक्कर लगा रहे हैं।
फेक्ट्रीवासीयो ने बताया कि आईचर कॉम्पलेक्स के बीच में आधे हिस्से मे सड़क और सीवर का निर्माण नहीं होने से पूरे कॉम्पलेक्स मे गंदगी बह रही है। समस्या को लेकर शिकायत निगम आयुक्त को दी गई। उन्होंने इस समस्या को जल्द निपटाने की बात कही। जब समस्या हल नहीं हुई तो इसी आशय की दुबारा शिकायत दी गई तो आयुक्त ने फिर जल्द समस्या निपटाने को कहा। फेक्ट्रीवासीयो ने बताया कि इन 8 महीनो के दौरान कई बार शिकायत नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को दिया गया, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
फेक्ट्रीवासीयो ने बताया कि आधी सडक टूटी होने के कारण गली मे पानी जमा होने से आसपास के फेक्ट्री वासियों को अपनी फेक्ट्री पर रहना मुश्किल हो गया है। सड़क पर चलने और फेक्ट्री से निकलने के दौरान गंदगी के कारण परेशानी हो रही है।
औधोगिक क्षेत्र होने के कारण यहां से रोज बाहरी वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि निगम की कितनी बड़ी लापरवाही है लेकिन अधिकारी का जरा भी ध्यान नहीं है। लगता है निगम किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ।
अब सवाल उठता है कि इस टूटी हुई सडक को कौन बनवायेगा और खुले हुए सीवरो को कौन बंद करवाएगा, यहां पर फरीदाबाद की मेयर और दर्जनों के हिसाब से भाजपा पार्षद निगम में है। लेकिन उसके बावजूद भी इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है।
अधिकारी रात दिन इन रास्तों से होकर गुजरते हैं मगर उन्हें ये टूटी हुई सडक व खुला हुआ सीवर का ढक्कन दिखाई नहीं देता। अमर टाइम्स न्यूज ने ऐसे ही टूटी हुई सडक व खुले हुए सीवर की तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जो जरा सी बारिश में पानी के अंदर ऐसे छिप जाते हैं।
मालूम ही नहीं पड़ता रास्ता है या फिर जानलेवा गड्ढा। इनमें आईचर कॉम्पलेक्स संजय कालोनी सेक्टर -23, के पास टूटी सड़क के बीचों बीच खुला सीवर का ढक्कन अधिकारियों ने आज तक नहीं देखा। न ही इसे नगर निगम ने लगाया । वाहन चालक इससे बचकर निकल तो जाते हैं, मगर पीछे अन्य लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बना यह गड्ढा प्रशासन को मुंह चिढ़ाता रहता है।