कलयुगी भाई ने बहन को पीट कर घर से बाहर निकाला,पीडित बहन ने रेनू भाटिया को अपनी आप बीती बताई।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
अभी दो दिन पहले ही भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन मनाया गया है तो वहीं दूसरी ओर एक भाई ने अपनी नाबालिग बहन को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है, मामला फरीदाबाद का है जहां भाई द्वारा घर से निकाली गई बहन अब चाईल्ड वैलफेयर कमैटी के गल्र्स केयर सेंटर में रह रही है, जिससे मिलने के लिये हरियाणा महिला आयोग टीम की सदस्य रेनू भाटिया पहुंची और पीडित नाबालिग बहन से मुलाकात की, इसके साथ - साथ इस केयर सेंटर में रह रही करीब दर्जन भर ऐसी ही प्रताडित नाबालिक युवतियों का हाल चाल जाना जिन्हें या तो घर से प्रताडित करके निकाला गया है या फिर चाईल्ड लेबर करते हुए पाई गई हैं।
हरियाणा महिला आयोग टीम की सदस्य रेनू भाटिया के सामने आंसुओं से अपना दुखडा सुनाते हुए पीड़ित युवती को इसके सगे भाई ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। अब ये युवती भाई की क्रुरूता के डर से वापिस घर नहीं जाना चाहती है। ये ही नहीं और भी ऐसी नाबालिक युवतियां है जो अपनों से जख्म खाकर इस गल्र्स केयर सेंटर में रह रही हैं। कुछ युवतियों ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की, मगर अब सब कुछ ठीक है। दौरे पर पहुंची हरियाणा महिला आयोग टीम की सदस्य रेनू भाटिया ने AMAR Times न्यूज को बताया कि उन्होंने नाबालिग बच्चियों से बताचीत की है और उनकी आपबीती जानी है। बेहद ही दुखद है कि इनका परिवार भी इनका साथ नहीं दे रहा है ऐसे में उन्होंने सभी बच्चियों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें इस केयर सेंटर में आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।