कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।

 AMAR TIMES न्यूज़ से 
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
ट्रैफिक पुलिस के जवान एक बार किसी वाहन चालक को रोक लें, तो फिर चालान कटा ही समझों। फिर पुलिस के लिए यह मायने नहीं रखता कि वाहन चालक के सारे कागजात पूरे हैं, उसने हेलमेट भी लगा रखा है, रेडलाइट भी जंप नहीं की है। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक स्कूटी सवार का चालान मास्क का चालान काटने वाली बुक की रसीद पर काट कर दे दिया। रसीद भी वो दी गई, जिस पर पहले किसी का चालान काटा जा चुका है। उसका नाम काट कर दोबारा चालान काटा गया है। स्कूटी सवार ने मास्क भी लगाया हुआ था।

सेक्टर-3 के रहने वाले आदर्श ने पुलिस आयुक्त ओपी सिंह को ऑनलाइन भेजी शिकायत में बताया कि वह और उसका दोस्त मानवेंद्र सिंह स्कूटी से मंगलवार को बल्लभगढ़ मेन बाजार किसी काम से गए थे। अंबेडकर चौक पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट रही थी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक हवलदार ने उन्हें रोक कर कागज दिखाने के लिए कहा। जब उसे सभी कागज दिखा दिए, तो वो साइड में ले गया। वह बोला कि अदालत के चक्कर काटने पड़ेंगे और 2000 रुपये लगेंगे। यहीं पर चालान भुगत लो।

उन्होंने पूछा चालान किस बात का, तो वह बोला स्कूटी की नंबर प्लेट गलत है। जबकि प्लेट भी ठीक थी। इस दौरान उसने उनसे 500 रुपये ले लिए और कोविड-19 की रसीद जो नरेश के नाम से कटी हुई, उसी रसीद पर उसका नाम आदर्श लिख कर दे दी। इतना ही नहीं उसने नरेश के हस्ताक्षर काट उसके हस्ताक्षर करा लिए, जबकि वहां पर चालान एक सहायक उपनिरीक्षक ऑनलाइन मशीन से काट रहा था। चालान काटना ही था, तो ऑनलाइन मशीन से काटते।

सुभाष चंद (प्रभारी, ट्रैफिक थाना पुलिस फरीदाबाद) का कहना है कि यदि किसी हवलदार ने ऐसा किया है, तो शिकायत मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी। अभी सीपी कार्यालय से उन्हें शिकायत नहीं मिली है।




Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!