बड़खल विधानसभा में जलाए गए रावण परिवार के पुतले तो फरीदाबाद की वर्दी धारी संस्थाएं सड़कों पर उतरेगी- राजेश भाटिया (प्रधान,श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नः1 )

AMAR TIMES न्यूज़ से 
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
गत 6 वर्षों के जैसे तैसे दशहरा पर्व नजदीक आता है वैसे वैसे बढकल विधानसभा फरीदाबाद में दशहरा मनाने वाली संस्थाओं में सरगर्मियां बढ़ जाती है
जैसा कि दो दिन पहले राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कांत भाटिया द्वारा किए गए खुलासे जो कि फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के कारनामों के साथ-साथ प्रशासनिक चूक की ओर भी इशारा करता है, अगले ही दिन फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन ने दशहरा ग्राउंड स्थित मालवीय वाटिका पर रातों-रात पुराने हार्डिंग हटाकर नए हार्डिंग लगा दिए।जिस पर विधायक पति की फोटो भी लगा रखी है आज दिनभर शहर में यह होर्डिंग चर्चा का विषय बना रहा। क्योंकि खुलासा होने के बाद विधायक पति की फोटो लगाना एक तरह से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने का संदेश देने जैसा है 
आज वर्दीधारी संस्थाओं ने श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में दशहरे को लेकर एक बैठक हुई।  जिसमें मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के अस्तित्व का खुलासा करने वाले आनंद कांत भाटिया वर्तमान में निगरानी समिति बढकल विधान सभा के अध्यक्ष है उनके द्वारा किया जा रहा खुलासा एक तरह से सरकारी खुलासा माना जाना चाहिए। 
प्रधान राजेश भाटिया ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन बिना जांच किए फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन को दशहरा मनाने की इजाजत देता है तो फरीदाबाद की सभी वर्दीधारी संस्थाएं सड़कों पर उतरेगी।
इस बैठक मे मंदिर के चेयरमैन  संजय शर्मा,विकास भाटिया , अजय शर्मा,गगन अरोड़ा,सचिन भाटिया,विपिन भाटिया,भगवान दास भाटिया,मनीष भाटिया,अमित नरुला,पवन ,प्रेम,अनिल चावला,रिंकल भाटिया,भरत  कपूर,रविन्द्र गुलाटी  मौजूद थे। 

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।