फरीदाबाद की बेटिया भी बेटो से कम नहीं।

AMAR TIMES न्यूज़ से 
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है लाकडाउन के कारण स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हैं ऐसे में इस संकट की घड़ी में एनःआईःटी फरीदाबाद की बेटी मोनिका रतरा छोटे-छोटे वीडियो भेज कर शिक्षा दे रही है मोनिका के इस सराहनीय कार्य पर मुख्यमंत्री ने उन्हे प्रशंसा पत्र भी दिया। 
 वही दूसरी ओर एनःआईःटी   फरीदाबाद  की 12वीं कक्षा की छात्रा ईशा भामा इसकी एक मिसाल है। ईशा ने कोरोना संकट के इस दौर में बाल अवस्था की परेशानियों पर केंद्रित करते हुए टीनएज लेसंस नामक पुस्तक लिखी है!
पुस्तक में एक छात्रा के जीवन की परेशानियों को दिखाया है। साथ ही इस पुस्तक के माध्यम से अभिभावकों तथा अध्यापकों से मार्गदर्शन लेने को जागरूक भी किया है। ईशा ने यह पुस्तक लॉकडाउन के पहले महीने में ही लिखनी शुरू कर दी थी। स्कूल बंद होने के चलते ईशा ने घर पर रहकर अपने समय का सदुपयोग किया। यह पुस्तक महीने भर में पूरी कर ली गई थी।
ईशा की कहानी के साथ-साथ कविताओं में भी गहरी रुचि है। ईशा कहती है कि बच्चों की जिंदगी में जो परेशानियां आती हैं, उन्हें किस तरह से हल किया जाए। कई बार बच्चे सही और गलत को समझ नहीं पाते और गलत संगति में पड़ जाते हैं। ऐसे बच्चों को समझना होगा कि घर से बाहर जो भी बात सुनते हैं और समझते हैं उन्हें घर आकर माता पिता और भाई बहन से जरूर साझा करें। तभी बच्चे सही और गलत का अंतर समझ पाएंगे।
ईशा कहती हैं कि कई बार बच्चे आपस में दोस्ती कर लेते हैं उन्हें सही और गलत का बोध नहीं होता है। अगर वह सारी बातें घर में साझा करेंगे तो उनके जीवन को सही दिशा सही समय पर मिल पाएगी। यही सब बातें ईशा ने अपनी पुस्तक के माध्यम से बताने की कोशिश की है। ईशा को इस बात की खुशी है कि उनकी इस किताब की खूब सराहना हो रही है। ईशा कहती हैं कि वह अब कविताओं की एक नई किताब लिख रही हैं। जो छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
मोनिका और ईशा के माता-पिता भी अपनी लाडली की इस प्रतिभा से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इन दोनों बेटियों की मिसाल से पता चलता है कि बेटियां भी बेटो से कम नहीं।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा