फ्रंटियर ह्युनिटी ग्रुप एवं बन्नु मरवत बिरादरी ने गरीब लोगों को वस्त्र वितरित किए।

AMAR TIMES न्यूज़ से
 संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
 बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत), फ्रंटियर ह्युनिटी ग्रुप एवं बन्नु मरवत बिरादरी की ओर से आज एनएच 2 स्थित लखानी धर्मशाला में समाजसेविका व शिक्षा स्वर्गीय डा. राधा नरूला की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुनीराज महाराज, आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष साउथ जोन हरिया हरेंद्र भाटी, महापौर सुमनबाला, आप के बडखल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह रतड़ा बिट्टू, संगठन मंत्री साउथ जोन विनोद भाटी, मनोज नरूला, 1डी से संजय भाटिया, राकेश भाटिया, वेद मामा, रजनी बहल, कैलाश गुगलानी, नितिन राजपूत, चुन्नी लाल चुघ, सुनील व संजय ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस मौके पर उक्त संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त संगठन हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आया है। उसी कड़ी में यह एक छोटा सा प्रयास है। कोरोना के चलते देशभर में गरीब लोगों के काम-धंधे ठप्प हो गए जिसके चलते उनके पास कपड़ों तक का भी अभाव हो गया। ऐसे में सभी समर्थ लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित महापौर सुमनबाला व आम आदमी पार्टी के बडखल विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष  तेजवंत सिंह रतड़ा बिट्टू ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे सामाजिक समरसता का संदेश मिलता है। साथ ही संसाधनों का अभाव झेल रहे गरीब परिवारों को मदद भी हो जाती है।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा