पोल खोल बनकर रह गया अब का दशहरा पर्व!

AMAR TIMES न्यूज़ से 
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
इस वर्ष एनआईटी फरीदाबाद के दशहरा पर्व ने कई प्रकार के रंग बिखेरे और कई लोगों के रंग उड़ाए। गौरतलब है कि 70 वर्षों के इतिहास में फरीदाबाद टाउन में पहली बार दशहरा पर्व मनाने की इजाजत प्रशासन द्वारा नहीं दी गई जिसके पीछे का मुख्य कारण कोरोना महामारी को बताया गया लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा के ही एक उच्च पद पर विराजमान पदाधिकारी ने प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से और दस्तावेजों के आधार पर यह स्पष्ट कर दिया था कि जिस फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन को प्रशासन गत 5 वर्षों से दशहरा पर्व मनाने की इजाज़त दिए चला आ रहा है दरअसल वह कई झूठों का अंबार लगा कर यह इजाज़त हर वर्ष प्राप्त करने में कामयाब होते चला आ रहा है। लोगों की माने तो इस संगठन को यह इजाज़त राजनीतिक दखल के चलते ही प्राप्त होती चली आ रही थी और जिस पर विराम भी एक ईमानदार छवि और मुखर वक्ता के खुलासे के चलते ही लग पाया, जबकि वे स्वयं भी भाजपा के एक प्रमुख पद पर विराजमान हैं। आज दशहरा बीते लगभग 1 सप्ताह बीत चुका है लेकिन संगठन पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ किसी प्रकार की ना तो कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है और ना ही संगठन के पदाधिकारियों की ओर से अभी तक स्वयं को सही होना ही साबित किया गया है। रही सही कसर गत 24 अक्टूबर के लंका दहन के एक कार्यक्रम के लिए लगाए गए हार्डिंग ने पूरी कर दी जिस पर विगत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय प्रताप के साथ भाजपा के एक पदाधिकारी और स्थानीय विधायिका के खासमखास के फोटो भी लगे दिखाई दिए। टाउन के लोग भाजपा में चल रही इस उठक पटक के खेल के पीछे के कारणों को समझ ही नहीं पा रहे हैं और यह भी फुसफुसाते सुनाई देते चले आ रहे हैं कि या तो भाजपा में दोहरे व्यक्तित्व के पदाधिकारी ज़्यादा हैं या फिर जिला अध्यक्ष की पकड़ ढीली। अगर ऐसा ना होता तो अपने ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणियां करने वाला भाजपा का जिला कोषाध्यक्ष और संगठन का अध्यक्ष जोगिंदर चावला अभी तक हटा दिया गया होता और अब यह हार्डिंग का मुद्दा भी जिले की ढीली दखल की ओर इशारा करता है।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।