नो युअर केस स्कीम फिर से शुरु।
AMAR TIMES न्यूज़ से
धीरज घई की रिपोर्ट
Subscribe us on youtubeनो युअर केस स्कीम फिर से शुरु , पहले दिन 2320 शिकायतों का हुआ निपटारा कैंप के दौरान पैनल मैतर राजिंदर शर्मा और आई.ओ गुरमीत कौर से केस की जानकारी लेते सी.पी राकेश अग्रवाल , साथ में एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद , एपीपी प्रभजोत कौर । कोविड -19 के कारण बंद हुई लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल द्वारा शुरू की गई स्कीम नो युअर केस फिर से पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना में शुरू कर दी गई है । इसके तहत शनिवार को पुलिस लाईन में वूमैन सैल द्वारा कैंप का आयोजन किया गया । सी.पी राकेश अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नरेट में आज 2320 शिकायतों का निपटारा किया गया और 423 लोगों द्वारा अपने केसों के स्टेटस के बारे में पता किया गया । यही नहीं इसके साथ ही 29 थानों में बंद माल मुकदमों की सपुर्दारी भी की गई । इस अवसर पर ए.डी.सी.पी गुरप्रीत सिंह सिकंद और ए.सी.पी प्रभजोत कौर भी उपस्थित थे ।