पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा श्री सनातन धर्म महावीर दल 1 बी ब्लाक के प्रधान चुने गए
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
एनआईटी स्थित हनुमान मंदिर 1 बी ब्लाक में अखिल भारतवर्षीय श्री सनातन धर्म महावीर दल फरीदाबाद के प्रधान पद को लेकर चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव में नए प्रधान को लेकर चुनाव किया गया। इस चुनाव में अशोक अरोड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी को 51 मतों के विरोध में 78 मतों से जीत प्राप्त की। श्री सनातन धर्म महावीर दल के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री नवजीवन गोसांई जी एवं श्री राकेश दीवान जी की अध्यक्षता में चुनाव को संपन्न करवाया गया।
चुनाव में पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा को नया प्रधान चुना गया। संस्था द्वारा चुनाव से पूर्व दिनांक 26-11-2020 को पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया था। इस मौके पर अशोक अरोड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा जल्द ही मीटिंग कर नई कार्यकारणी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने श्री सनातन धर्म महावीर दल के सभी 133 सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया।