फरीदाबाद के बच्चों ने फुटबॉल में फरीदाबाद का नाम चमकाया
AMAR TIMES न्यूज से
प्राची की रिपोर्ट
ज़िला फुटबॉल संघ फरीदाबाद के प्रधान श्री आनंद मेहता जी ने बताया कि पहली बार सब जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में फरीदाबाद के चार बच्चों राजवीर,आदित्य, चिराग और विहान का सिलेक्शन हुआ है और आज चारों बच्चे हरियाणा की टीम के चार मजबूत स्तंभ बनकर आसाम जाकर अपने खेल से सामने वाली टीमो को अपना लोहा मनवाने के लिए रवाना हुए हैं।
वहीं ज़िला फुटबॉल संघ के महासचिव श्री रविंदर भाटिया जी ने बच्चों को अपने घर पर बुलाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सफलता का आशीर्वाद दिया । इस मौके पर नाहरसिंह स्टेडियम के फुटबॉल कोच प्रमोद पॉल, महेंद्र भाटिया, संजय खनेजा और गोसांई जी भी वहाँ उपस्थित रहे और उन्होंने भी बच्चों को विजयी भवः की मंगलकामनाएं दी।
Comments