AMAR TIMES न्यूज़ की खबर का असर,जोगेन्द्र चावला को कोषाध्यक्ष से हटाकर,राजन मुथरेजा को बनाया कोषाध्यक्ष।

 AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 

मोदी सरकार के खिलाफ बोलना भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष जोगेन्द्र चावला एडवोकेट को महंगा पड़ गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा एडवोकेट ने अपनी जिला कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जोगेन्द्र चावला एडवोकेट का पत्ता काटते हुए अब इस पद पर राजन मुथरेजा को नियुक्त किया है।
ध्यान रहे कि पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जोगेन्द्र चावला फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के तथाकथित प्रधान भी हैं जोकि संस्था फिलहाल काफी विवादों में चल रही है। जोगेन्द्र चावला ने दशहरे के दौरान रावण दहन करने से रोकने के लिए गए पुलिस दल के सामने मोदी सरकार को लेकर काफी नकारात्मक बातें कहीं थी जोकि उस समय  AMAR TIMES न्यूज़ सहित सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। शायद इसी को देखते हुए जोगेन्द्र चावला की इस पार्टी कोषाध्यक्ष से छुट्टी की गई है। बडख़ल विधानसभा में यह मामला कार्फी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसके अलावा गोपाल शर्मा ने अपनी जिला कार्यकारिणी में मूलचंद मित्तल और आरएन सिंह को जिला महामंत्री, मान सिंह, अनिल नागर, बिजेंद्र नेहरा, संजीव भाटी, पंकज रामपाल को जिला उपाध्यक्ष, हरेंद्र भड़ाना, भारती भाकुनी, पुनीता झा, सुनीता बघेल, मुकेश अग्रवाल, रविंद्र त्यागी को जिला सचिव और विनोद गुप्ता को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए जो इस प्रकार हैं, भगवान सिंह को ओबीसी मोर्चा, नरेश नंबरदार को अनुसूचित मोर्चा, सुखबीर मलरेना को किसान मोर्चा, राज़बाला सरदाना को महिला मोर्चा, पंकज सिंगला को युवा मोर्चा व लाजर रणजीत सेन को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के गठन से फरीदाबाद जिले में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूती मिलेगी और संगठन विस्तार को गति मिलेगी।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के साथ नवनियुक्त ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता व ज़िले के पदाधिकारी उपस्थित थे

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा