फ्रंटियर ह्युनिटी ग्रुप ने रक्तदान शिविर और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए ।

AMAR TIMES न्यूज़ से 
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
फ्रंटियर ह्युनिटी ग्रुप  की ओर से  NH- 2 स्थित लखानी धर्मशाला में रक्तदान शिविर और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए।
इस शिविर की प्रमुख बात रही कि सबसे पहले महिला ने रक्तदान करने की पहल करके जन-जन के सामने आदर्श प्रस्तुत किया। उन्होंने लोगों की भ्रान्तियों को दूर किया।
डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की सदस्य स्वाति ने बताया कि अधिकतर लोगों में भ्रम रहता है। वे रक्तदान के लिए आगे नहीं आते हैं। जबकि रक्तदान करना फायदेमंद होता है। रक्तदान के 24 से 48 घंटे के अंदर पुनः रक्त बन जाता है। रक्त का गाढ़ापन होने की आशंका कम हो जाती है। मानसिक संतुष्टि होती है क्योंकि एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त की एक-एक बूँद दूसरे के जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। रक्तदान से कोई बीमारी नहीं होती, रक्तदान के समय नई विसंक्रमित सुई का उपयोग किया जाता है। शरीर की रुटीन जांच के साथ इनवेस्टीगेशन एग्जामिनेशन भी हो जाता है। रक्तदान करने वालों में आयरन का ओवरलोड नहीं होता है। रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहकर समाजसेवा में अपना योगदान देना चाहिए।
शिव मंदिर 1C-D ब्लाक के प्रधान रवि नागपाल ने बताया  कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यकता है। रक्त का कतरा कतरा अमूल्य है जो किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। रक्तदान करके हम समाज के ऐसे लोगों को जीवन दे सकते है, जो रक्ताभाव में जीवन और मौत के संधर्ष में हार जाते है। 
समाजसेवी कैलाश गुगलानी ने कहा कि रक्तदान करके हम घटना में घायल अमूल्य जिन्दगीयों को बचा सकते हैं । रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं है।
शिवर के कार्यक्रम संयोजक संजय भाटिया 1D ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। इसी को लेकर यहां रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रहण करवाना, क्षेत्र में हो रहे रक्तदान शिविरों में सहयोग करना आदि कार्य टीम की प्राथमिकता होती है।
इस मौके मुनीराज महाराज ने कहा कि उक्त संगठन हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आया है। उसी कड़ी में यह एक छोटा सा प्रयास है। कोरोना के चलते देशभर में गरीब लोगों के काम-धंधे ठप्प हो गए जिसके चलते उनके पास कपड़ों तक का भी अभाव हो गया। ऐसे में सभी समर्थ लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित आम आदमी पार्टी के बडखल विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष  तेजवंत सिंह रतड़ा बिट्टू ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे सामाजिक समरसता का संदेश मिलता है। साथ ही संसाधनों का अभाव झेल रहे गरीब परिवारों को मदद भी हो जाती है।
इस कार्यक्रम मे अजय नाथ,मोहन सिंह भाटिया, सुंदर लाल चूग,सतपाल मुंजाल,सतपाल सिंह पाले,कंवल खत्री,राजेश भाटिया(प्रधान,बन्नूवाल बिरादरी),सरदार हरभजन सिंह,पं विनोद शर्मा ,अशोक कुमार अरोड़ा (अशोका आर्ट )की अहम भूमिका रही ।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा