फ्रंटियर ह्युनिटी ग्रुप ने रक्तदान शिविर और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए ।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
फ्रंटियर ह्युनिटी ग्रुप की ओर से NH- 2 स्थित लखानी धर्मशाला में रक्तदान शिविर और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए।
इस शिविर की प्रमुख बात रही कि सबसे पहले महिला ने रक्तदान करने की पहल करके जन-जन के सामने आदर्श प्रस्तुत किया। उन्होंने लोगों की भ्रान्तियों को दूर किया।
डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की सदस्य स्वाति ने बताया कि अधिकतर लोगों में भ्रम रहता है। वे रक्तदान के लिए आगे नहीं आते हैं। जबकि रक्तदान करना फायदेमंद होता है। रक्तदान के 24 से 48 घंटे के अंदर पुनः रक्त बन जाता है। रक्त का गाढ़ापन होने की आशंका कम हो जाती है। मानसिक संतुष्टि होती है क्योंकि एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त की एक-एक बूँद दूसरे के जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। रक्तदान से कोई बीमारी नहीं होती, रक्तदान के समय नई विसंक्रमित सुई का उपयोग किया जाता है। शरीर की रुटीन जांच के साथ इनवेस्टीगेशन एग्जामिनेशन भी हो जाता है। रक्तदान करने वालों में आयरन का ओवरलोड नहीं होता है। रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहकर समाजसेवा में अपना योगदान देना चाहिए।
शिव मंदिर 1C-D ब्लाक के प्रधान रवि नागपाल ने बताया कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यकता है। रक्त का कतरा कतरा अमूल्य है जो किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। रक्तदान करके हम समाज के ऐसे लोगों को जीवन दे सकते है, जो रक्ताभाव में जीवन और मौत के संधर्ष में हार जाते है।
समाजसेवी कैलाश गुगलानी ने कहा कि रक्तदान करके हम घटना में घायल अमूल्य जिन्दगीयों को बचा सकते हैं । रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं है।
शिवर के कार्यक्रम संयोजक संजय भाटिया 1D ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। इसी को लेकर यहां रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रहण करवाना, क्षेत्र में हो रहे रक्तदान शिविरों में सहयोग करना आदि कार्य टीम की प्राथमिकता होती है।
इस मौके मुनीराज महाराज ने कहा कि उक्त संगठन हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आया है। उसी कड़ी में यह एक छोटा सा प्रयास है। कोरोना के चलते देशभर में गरीब लोगों के काम-धंधे ठप्प हो गए जिसके चलते उनके पास कपड़ों तक का भी अभाव हो गया। ऐसे में सभी समर्थ लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित आम आदमी पार्टी के बडखल विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष तेजवंत सिंह रतड़ा बिट्टू ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे सामाजिक समरसता का संदेश मिलता है। साथ ही संसाधनों का अभाव झेल रहे गरीब परिवारों को मदद भी हो जाती है।