AMAR TIMES न्यूज़ की खबर का असर -रजिस्ट्रार को तुरंत प्रभाव से हटाया गया।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
AMAR TIMES न्यूज़ मे खबर दिखाने के बाद फरीदाबाद रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी एवं इंडस्ट्री विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल यादव को तुरंत प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर श्री कपिल कुमार असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री सोनीपत को फरीदाबाद कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा दिया गया है।
गौरतलब है कि अनिल यादव के पास पलवल के साथ साथ फ़रीदाबाद का भी प्रभार था पिछले कुछ समय से उनके खिलाफ उद्योग विभाग के डायरेक्टर साकेत कुमार ( आईएएस ) को ढ़ेरों शिकायतें मिल रही थी। WCRA सेक्टर 21 A फ़रीदाबाद ने भी उनकी कार्यशैली को लेकर न केवल उनके आदेशो के खिलाफ अपील कर रखी थी बल्कि उनके द्वारा अपने विभाग में की जा रही अनियमिताओं की शिकायतें भी आला अधिकारियों को भेजी थी। WCRA Sec 21 A के विरुद्ध एक्स पार्टी सुनवाई कर एच पी सिंह को प्रशासक नियुक्त करने के मामले में भी उनकी विभाग में किरकरी हो रही थी।
हालांकि प्रधान हर्ष खट्टर व उपप्रधान सुभाष शर्मा की शिकायतो पर कार्यवाही करते हुए गत 5 जनवरी को एच पी सिंह के कार्यकाल को आगे बढ़ाने से श्री यादव ने इनकार कर दिया था। श्री शर्मा ने मांग की थी कि एच पी सिंह जैसे बायस पूर्व अधिकारी को भविष्य में किसी भी संस्था में प्रशासक नियुक्त ना किया जाए। वहीँ अनिल यादव को हटाए जाने का फ़रीदाबाद की अनेक संस्थाओं ने स्वागत किया है। उनके विरुद्ध अनेक आर टी आई भी कई समाज सेवियों ने डाल रखी है।