बन्नुवाल बिरादरी, रोटरी क्लब, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र द्वारा रक्तदान व वस्त्र वितरण कैम्प का आयोजन।

AMAR TIMES न्यूज़ से 
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से श्री शिव मंदिर संस्थान 1 सी ब्लॉक में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर जहां वर्षा के बावजूद सफल रहा वहीं बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद और रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेटर के सहयोग से नेकी की दीवार के अंतर्गत ज़रूरतमन्द लोगों को कपड़ों के वितरण कार्यक्रम की सराहना सभी ने की। सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय महेंद्र नागपाल की स्मृति में आयोजित इस कैंप की विशेषता यह रही कि मूसलाधार बारिश के बावजूद 61 लोगों ने रक्तदान करके मानवता की सेवा का उदाहरण दिया। कैंप के आरंभ अवसर पर दीप प्रज्जवलित मंत्रोउच्चारण के साथ स्व.श्री महेंद्र नागपाल जी को पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर पीर जगन्नाथ के आशीर्वाद के साथ श्री अजय नाथ, श्री  मुनि महाराज, प: सुरेंद्र शर्मा  बबली  (अध्यक्ष ), प. रविंद्र शास्त्री द्वारा गायत्री मन्त्र का जाप किया गया। 
शिविर में सेंट्रल मार्किट नः1(पुरानी सब्जी मंडी) के कोषाध्यक्ष  श्री तेजपाल सांकला जी ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यकता है। रक्त का कतरा कतरा अमूल्य है जो किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। रक्तदान करके हम समाज के ऐसे लोगों को जीवन दे सकते है, जो रक्ताभाव में जीवन और मौत के संधर्ष में हार जाते है। 
 कार्यक्रम के आयोजक श्री मनमोहन भाटिया (बब्बू भाटिया) ने बताया कि थैलासीमिया के बच्चों के लिए आयोजित किए गए इस ब्लड डोनेशन कैंप की प्रक्रिया को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।
श्री भाटिया ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस पुनीत यज्ञ में अपनी आहुति दी।
कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने के लिए शिव मंदिर संस्थान के प्रधान रवि नागपाल उनकी टीम विशेष रूप से सक्रिय देखी गई। श्री मनमोहन भाटिया ने श्री रवि नागपाल व संजय अरोड़ा सहित कार्यकारिणी का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में लंगर का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सीमा त्रिखा, मेयर  सुमन बाला, पार्षद श्री मनोज नासवा,पार्षद दिनेश भाटिया,  रोटेरियन संजय चांडक, डा. सुरेश अरोड़ा, श्री संजय भाटिया 1D ,डा. सुमित वर्मा,श्री कँवल खत्री,  मामा श्री वेद भाटिया, राजेश भाटिया (प्रधान) श्री हरीश रतड़ा (प्रधान), श्री गुलशन भाटिया (राजमंदिर ), स. उजागर सिंह जी रतड़ा, श्री धर्मवीर भड़ाना, श्री तेजवंत सिंह (बिट्टू ), स. बरकत सिंह, स. मंजीत सिंह चावला,श्री संजय भाटिया (पनीर वाले), राजेश भाटिया (नोवा प्लास्ट)  उमंग बनुवाल ग्रुप से अवनीश भाटिया चाचू , स. रविंदर सिंह राणा, एडवोकेट नरेंद्र सिंह रैपको, स. निक्का सिंह शाह, स. परमजीत सिंह व स. कंवलजीत सिंह, स. सतपाल सिंह पाले,श्री अशोक अरोड़ा, स. गुरचरन सिंह, श्री हरीश भाटिया, श्री प्रदीप  खत्री,श्री बलविंदर खत्री, श्री रवि कपूर, श्री सुरेश गौतम, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, श्री संजय शर्मा , श्री सुशील भाटिया, श्री कैलाश गुगलानी, श्री श्याम सुंदर कपूर,  श्री राधे शाम भाटिया (पूर्व मंडल अध्यक्ष ), श्री लोचन भाटिया (पूर्व प्रधान), श्री दर्शन भाटिया (red cross), श्री राकेश भाटिया, श्री राकेश भारद्वाज, श्री अरविंद मट्टू, श्री कैलाश ग्रोवर , श्री राजेंद्र भाटिया 3D, श्री प्रमोद भाटिया, श्री दलीप भाटिया, श्री दीपक मनोचा, श्री देवेंद्र भाटिया, हरभजन सिंंह के साथ फरीदाबाद के कई गणमान्य व्यक्ति विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व राजनीतिक हस्तियों ने  शिरकत की, सभी लोगों ने आयोजन के लिए मनमोहन भाटिया की मुक्त कंठ से सराहना की वहीं उनके सहयोगियों द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।