थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये महा रक्त्तदान शिविर 7 फरवरी को

AMAR TIMES न्यूज़ से
 संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
श्री सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल (रजि•) व ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फॉर थैलेसीमिया (गिफ्ट) के सयुंक्त तत्वाधान में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रविवार, दिनाँक 7 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक महा रक्त्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
गिफ्ट के प्रधान मदन चावला ने बताया कि शहर में संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल (संतो का गुरूद्वारा) ब्लड बैंक में रक्त्त की कमी की के चलते थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को इस ब्लड बैंक से ब्लड मिलने में दिक्कत आ रही थी। इस कमी को देखते हुवे मदन चावला ने श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया से एक ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित करने का निवेदन किया। राजेश भाटिया ने मुद्दे की नज़ाकत को समझते हुवे, तुरंत ही मन्दिर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक आपातकालीन सभा बुलाई और मन्दिर के प्रांगण में ही एक महा रक्तदान शिविर लगवाने की ज़िम्मेदारी ली।
मन्दिर कार्यकारिणी के सभी योग्य सदस्यों ने स्वयं अपने परिवारों के सदस्यों व परिजनों के साथ इस रक्त्त दान शिविर रूपी हवन में रक्त्तदान से आहुति देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा राजेश भाटिया व मदन चावला के आवाहन पर शहर की लगभग सभी प्रमुख समाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने इस रक्त्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने में अपना साथ देने का पूर्ण विश्वास दिलाया है।
श्री सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर, श्री सनातन धर्म महाबीर दल (रजि•), गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन व अपने न्यूज़ चैनल की तरफ से हम सभी पाठकों, दर्शकों व जनसाधारण से यह विन्रम निवेदन करते हैं कि वो थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये लगाये जा रहे इस महा रक्त्तदान शिविर में अपना पूरा सहयोग दें ताकि इन बच्चों को नियमित रूप से ब्लड मिलता रहे।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा