मासूम बच्चे के रक्तदान करने की जिद के आगे हारे डाक्टर।

AMAR TIMES न्यूज़ से 
रजिंदर सोनी की रिपोर्ट 
हाल ही में आयोजित एक रक्त्तदान शिविर के दौरान अपने माता-पिता श्रीमति सोनू और श्री विकास भाटिया के रक्त्तदान से प्रेरित हो, यह नन्हा बहादुर बच्चा शौर्य स्वयं भी रक्त्तदान करने की ज़िदद पकड़ बैठा। 

हर किसी ने इस मासूम को यह समझाने की कोशिश की कि रक्त्तदान करने के लिये कानूनी रूप से योग्य आयु तक पहुँचने के लिये उसे अभी कई वर्षों तक इन्तज़ार करना होगा, लेकिन छोटा बालक इस तर्क को स्वीकार करने को तैयार नहीं था। वह अपनी बात पर अड़ा रहा कि "मैं एक शक्त्तिशाली लड़का हूँ और मुझे सुई से डर नहीं लगता। मुझे रक्त्तदान करने दो।"

आखीरकार, बच्चे की मासूम ज़िदद के समक्ष सबने हार मानी और उसे खुश करने के लिए ब्लड बैंक की टीम को एक ड्रामा करना पड़ा, जिसके तहत बच्चे का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने, हीमोग्लोबिन स्तर की जाँच करने और उसे रक्त्तदान कुर्सी पर लिटाने आदि सभी औपचारिकतायें नकली रूप से निभाई गयीं और शौर्य को विश्वास दिलाया गया कि उसका रक्त्तदान सफल रहा।

वो कहते हैं ना, कि परिवार के अच्छे गुण पीढ़ी दर पीढ़ी चलते रहते है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं लगता, क्योंकि शौर्य के माता-पिता जो कि नियमित रक्त्तदाता हैं, के अलावा, उसके दादा स्वर्गीय श्री सुरजन लाल भाटिया जी अपने जीवन के उन वर्षों के दौरान एक नियमित रक्त्तदाता थे जब इस नेक कार्य के प्रति समाज में बहुत ही कम जागरूकता थी। 

शौर्य, आप अपने नाम को सार्थक और अपने परिवार के नाम को और रौशन करोगे। हमारी दुआएं, शुभकामनाएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं।

हमे आप पर गर्व है।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।