फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन में कुछ भी ठीक नहीं : राजेश भाटिया
AMAR TIMES न्यूज़ से
उन्होंने कहा कि मैं अभी लंबे चौड़े खुलासे नहीं करने वाला हूं लेकिन फरीदाबाद की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि इस वर्ष का दशहरा सभी वे संस्थाएं जो पूर्व में मनाती चली आ रही थी ही मनाएंगी क्योंकि जो प्रशासनिक दस्तावेज हमें प्राप्त हुए हैं उनमें जितनी खामियां उजागर हुई है उसके लिए अपने अधिवक्ताओं से बात करने उपरांत जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलवाते हुए पूरा खुलासा करेंगे और इन समाज विरोधी लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया द्वारा प्रशासन से कार्रवाई करवाई जाएगी। बैठक में उप प्रधान विकास भाटिया, दलपति अजय शर्मा, दलपति अनिल अरोड़ा, संदीप कुमार(इंचार्ज हनुमान मंदिर 3 डी ), सचिव सचिन भाटिया, अमरजीत सिंह (सन्नी), प्रेम बब्बर, प्रदीप भाटिया, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, संजय शर्मा, भरत कपूर, रविंद्र गुलाटी, विजय अरोड़ा, इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर की कार्यकरिणी बैठक प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।
इस बैठक का आयोजन संस्था के प्रचार मंत्री रिंकल भाटिया को जिला उप निबंधक कार्यालय से फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन पर लगाई गई आरटीआई के जवाब पर विश्लेषण हेतु किया गया था। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा विश्लेषण उपरांत प्रधान राजेश भाटिया द्वारा केवल इतना ही बतलाया गया कि हमारे शहर फरीदाबाद का पिछले कई वर्षों से दशहरा खराब करने का काम करने वाली संस्था फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन में कुछ भी सही नहीं है और यह संस्था पूरी तरह से फर्जीवाड़ा करते हुए चंद लोगों द्वारा अपने निजी हित साधने के लिए मनमाने ढंग से चलाई जा रही है और अफसोस की बात यह भी है कि कहीं ना कहीं राजनीतिक दखल के चलते इन लोगों के हौसले और भी बुलंद हुए हैं।