N.I.T 1 D और N.I.T 2 C में एक दिन में चार हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज़ कर कार्यवाही शुरू की।

AMAR TIMES न्यूज़ से
रजिंदर सोनी  की रिपोर्ट 
अभी लोग सुबह एनआईटी दो नंबर की घटना से उभरे ही नहीं थे कि देर रात करीब 9:30 बजे एनआईटी एक नंबर मार्केट में पीर मोती नाथ मन्दिर के पास एक गाड़ी में युवक और युवती को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवक और युवती को उपचार के लिए बीके अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों के द्वारा दोनों को मृतक घोषित कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है, जो कि सेक्टर 22 में रहता है। लोकेश पेशे से एक जिम ट्रेनर है। वहीं युवती का नाम मयंका भाटिया बताया जा रहा है जो कि दो नंबर ई ब्लॉक में रहती है।
करीब 9:30 बजे एनआईटी एक नंबर मार्केट में स्थित पीर मोती नाथ मन्दिर के पास एक गाड़ी मिली है। जो कि स्विफ्ट है। जिसका नंबर एचआर 29 ए के 9907 है।जिसमें दोनों युवक और युवती बेहोशी की हालत में मिले।
जिसके बाद लोगो के द्वारा युवती को लोगो ने उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। उसके बाद पुलिस के द्वारा युवक को उपचार के लिए बीके अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगी थी। वही युवती के छाती में गोली लगी हुई है।

जिसकी वजह से उन दोनों की मृत्यु हो चुकी है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवती से युवक का क्या रिलेशन है, इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।
कार काफी समय से बाजार में खड़ी होने की वजह से लोगो ने पास जा कर देखा तो पाया कि दोनों युवक और युवती बेहोश पड़े हैं। जिसके बाद उन्होंने उसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस का कहना है के अगर हत्या करने वाला हथियार अगर कार में ही मिलता है तो यह मामला हत्या से आत्महत्या में तब्दील हो जाएगा। यह जांच का विषय है जोकि की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी अर्जुन ने बताया कि कार की तलाशी पुलिस की फ़ोरेंसिक टीम लेगी। सभी क्राइम ब्रांच भी इस मामले की जांच में जुट गईं हैं। उन्होंने बताया कि आसपास सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। यह जानकारी जुटाई जा रही है कि बाहर से आकर तो किसी ने गोली नहीं मारी।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा