बड़खल विधानसभा से भाजपा कार्यकर्त्ता अमित मिगलानी सहित 9 पुरूष और 5 महिलाएं कसीनो खेलते गिरफ्तार

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
दिल्ली महिपालपुर स्थित रेडीसन ब्लू होटल के कमरों में कसीनों खेलते फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा से भाजपा कार्यकर्ता अमित मिगलानी सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। भाजपा कार्यकर्ता अमित मिगलानी क्षेत्र की विधायक के करीबी बताए जाते है। फरीदाबाद के अमित मिगलानी और अमित अरोड़ा दोनों दिल्ली के होटल में चल रहे कसीनों के आयोजक बताए जा रहे है। स्पेशल स्टाफ की टीम ने रेड कर होटल के कमरा नंबर 101 और 103 से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 9 पुरूष और 5 महिलाएं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ की टीम को महिपालपुर स्थित रेडीसन ब्लू होटल में जुआ चलने की सूचना मिली। इसके बाद दबिश के दौरान कमरा नंबर 101 और 103 में कसीनो चलता पकड़ा गया। यहां से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग रंगीन चिप्स ओर कॉइन के जरिए जुआ खेल रहे थे।
इनमें फरीदाबाद निवासी अमित मिगलानी (36), अमित अरोड़ा (41), विनय (38), हरप्रीत (52), राकेश दुआ (39), करन अरोडा (19), विशाल (22), हकीम (31), रोहिणी निवासी कमल कुमार (52), छतरपुर पहाड़ी निवासी कविता (36), सुभाष नगर निवासी सविना (29), जनकपुरी निवासी श्वेता (27) और फरीदाबाद निवासी अनीता (35) हैं। नेपाल मूल की चारों महिलाएं पहले गोवा और नेपाल के कसीनो में काम कर चुकी हैं। अमित मिगलानी व अमित अरोड़ा दोनों आयोजक हैं।
इस मामले में पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है। होटल वाली बीट में तैनात हवलदार व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। वसंत कुंज (साउथ) थानाध्यक्ष अजय कुमार नेगी को नोटिस देकर पूछा गया है कि थाना इलाके में कसीनो कैसे चल रहा था। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल के अंदर बीट अफसर तक की पहुंच नहीं है। कैसीनो प्रेसिडेंशियल सुइट में चल रहा था।
होटल के कमरों से एक लाख 12 हजार रुपये नकद, 30 लाख 50 हजार कीमत के 6100 चिप्स व कॉइन (एक कॉइन की कीमत 500 रुपये) और कार्ड के तीस सैट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन सभी को गैबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
इस बारे में जब फरीदाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अमित मिगलानी नाम का भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता नहीं है। 

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।