सेवायोगी स्व: ब्रिज मोहन भाटिया जी को श्रद्धासुमन

AMAR TIMES न्यूज़ से 
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
कर्मठ ईमानदार और सेवाभाव से  हमेशा तत्पर रहने वाला व्यक्तित्व जिसे पूरी बिरादरी ब्रिज मोहन भाटिया जी के नाम से जानती थी।
स्व: ब्रिज मोहन भाटिया जी का जन्म  03-04-1941 को पाकिस्तान में बन्नू क्षेत्र में हुआ था। छोटी आयु में अपने पिताजी के देहान्त के बाद  अपने साथ 11 बहन भाईयों के साथ पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाले खुदार व्यक्तित्व मालिक ब्रिज मोहन भाटिया जी का वर्चस्व अपने परिवार संग सदा बना रहा। 
स्व: ब्रिज मोहन भाटिया जी ने अपना व्यापार  1-2 के चौक से Janta Crockery के नाम से प्रारम्भ कर वर्ष 1963 से आटोमोबाइल के क्षेत्र में Kanta Battery Service के नाम से बैटरियों के व्यापार के अगुवा बन फरीदाबाद से 100 किलोमीटर चारो ओर के इलाके में अपना मुकाम हासिल कर घर परिवार का ख्याल रखते हुए जन सेवा का कार्य भी बढ़ाते रहे।
व्यापार मंडल के प्रधान बने रहते हुए वर्ष 1999 को श्रीराम जी नाम से धर्मार्थ चिकित्सालय की नींव रख कर तिकोना पार्क के छोटे कमरे में डाॅ मंडल को साथ रख चिकित्सालय शुरू करा कर भविष्य के भव्य धर्मार्थ चिकित्सालय की रूपरेखा का स्वप्न देखा था। परन्तु कुछ मुठी भर लोगों की वजह से उनका सपना पूरा  करने की जगह चलते हुए दवाखाने को तालाबन्दी की कगार पर खड़ा कर दिया गया।
धर्मपत्नी श्रीमती प्रेम भाटिया संग बेटी शालू - बेटी माल्विका और बेटा विशाल आज अपने स्व:  ब्रिज मोहन भाटिया जी के नक्शे कदम पर आगे बढ़ते हुए 11वर्ष पूर्व मार्च-2010 को छोड़कर गये सच्चे कर्मयोगी की भांति ह्रदय में आज भी विराजमान हैं । 
उनकीं पुण्यतिथि पर आज परिवारजनों -  ईष्ट मित्रों और समाज के अगुवा माने जाने लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके दिखाये गये रास्ते पर आगे बढ़ कर सेवा भाव कायम रखा। 
इस मौके पर समाज में अग्रणी नगर की प्रथम नागरिक बहन सुमन बाला जी-महापौर,बडखल विधानसभा विधायिका साध्वी सीमा त्रिखा, चौ0 विवेक प्रताप,चौ0 विजय प्रताप,रमेश भाटिया-प्रधान फरीदाबाद बन्नू बिरादरी,राजेश भाटिया- प्रधान सिद्ध पीठ हनुमान मन्दिर मार्किट नः1,राजन मुथरेजा-कोषाध्यक्ष भाजपा,अजय नोनीहाल-प्रधान सेवा समिति, मनीष चड्ढा,इशान्त कथूरिया, प्रताप भाटिया-पूर्व प्रधान बिरादरी, राजेश भाटिया- पूर्व पार्षद,गुलशन बग्गा,विशम्बर भाटिया,मनोज नासवा - पार्षद, बलविन्दर खत्री,गुलशन भाटिया-राजमंदिर,प्रेम नरूला, प्रेम बागां,हरीश भाटिया,अनिल भाटिया,दिनेश भाटिया, राजेश भाटिया-प्रधान बन्नूवाल बिरादरी, सं0 बहादुर सिंह सब्बरवाल,मामा वेद भाटिया,हरीश रतडा-थैलिसीमिया वाले,गुरध्यान अदलखा,लोचन भाटिया-पूर्व प्रधान बिरादरी, सुदेश भाटिया,राकेश भाटिया,सुशील भाटिया,संजय अरोड़ा,हरदिल अजीज रिंकल भाटिया, अजय शर्मा,सचिन भाटिया,जतिन भाटिया , पत्रकार संदीप भाटिया, पत्रकार सूरजभान ठाकुर संग पत्रकारिता पुरोधा, आदि शहर के गणमान्य लंगर प्रसाद वितरण और उपस्थित रहे।
इस श्रदाँजलि सभा में विशेष सहयोगियों के रूप मे 
आल इंडिया बन्नू बिरादरी रज़ि के महासचिव राजेश भाटिया-कानपुर वाले,आनंद कान्त भाटिया, विपिन भाटिया,अधिवक्ता सुरेन्द्र गेरा,अधिवक्ता दीपक गेरा, अधिवक्ता अतुल कपूर, अधिवक्ता मधुकान्त की उपस्थिति विशाल भाटिया और परिवार को अपनत्व का एहसास दर्शाता है।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।