वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने से कोरोना जैसी महामारी से देश रहेगा सुरक्षित : हर्ष नरुला
AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
बड़खल विधानसभा के 1A ब्लाक के कम्यूनिटी सेंटर में विधायक सीमा त्रिखा के सहयोग से कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन कैम्प आयोजित किया गया। कैंप मे 1 A ब्लाक के प्रधान हर्ष नरुला ने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है और इससे डरने की जरूरत नहीं है सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि देश और प्रदेश से कोरोना जैसी बीमारी को बाहर किया जा सके। इस कैम्प के अंदर लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और वैक्सीन की पहली डोज ली ।
फुटबाल एसोसिएशन के जरनल सैकेटरी रविन्द्र भाटिया(बनटू) ने कहा कि कोविड-वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने के बाद कोरोना जैसी महामारी से देश सुरक्षित रहेगा । उन्होंने कहा कि यह दवा हरियाणा सरकार द्वारा मुफ्त में लगवाई जा रही है उन्होंने सरकार का धन्यवाद जताते हुए कहा कि सभी लोग सरकार के नियमों का पालन कर यह वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं। इस मौके पर 1A ब्लाक के जरनल सैकेटरी हरिश बतरा,सीनियर उपप्रधान अनिल कपूर,बंसल,लक्की,जय कोहली,गिरीश अरोड़ा,साहिल कपूर,राहुल कालड़ा, उपप्रधान रेनू भाटिया भी मौजूद रहे।
कैंप में बुजुर्ग लोगों को यह टीका लगाया गया है । कोविड-वैक्सीन के टीके की दूसरी डोज 28 दिन बाद इसी जगह पर कैंप लगाकर दी जाएगी। चेयरमैन रोमी भाटिया ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस वैक्सीन को लगवा करके अपने आप को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। यह दवा काफी प्रभावी और असरदार है इससे डरने की जरूरत नहीं है।