वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने से कोरोना जैसी महामारी से देश रहेगा सुरक्षित : हर्ष नरुला

AMAR TIMES न्यूज़ से 
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
बड़खल विधानसभा के 1A ब्लाक के कम्यूनिटी सेंटर  में विधायक सीमा त्रिखा के सहयोग से कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन कैम्प आयोजित किया गया। कैंप मे 1 A ब्लाक के प्रधान हर्ष नरुला ने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है और इससे डरने की जरूरत नहीं है सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि देश और प्रदेश से कोरोना जैसी बीमारी को बाहर किया जा सके। इस कैम्प के अंदर लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और वैक्सीन की पहली डोज ली ।
फुटबाल एसोसिएशन के जरनल सैकेटरी रविन्द्र भाटिया(बनटू) ने कहा कि कोविड-वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने के बाद कोरोना जैसी महामारी से देश सुरक्षित रहेगा । उन्होंने कहा कि यह दवा हरियाणा सरकार द्वारा मुफ्त में लगवाई जा रही है उन्होंने सरकार का धन्यवाद जताते हुए कहा कि सभी लोग सरकार के नियमों का पालन कर यह वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं। इस मौके पर 1A ब्लाक के जरनल सैकेटरी हरिश बतरा,सीनियर उपप्रधान अनिल कपूर,बंसल,लक्की,जय कोहली,गिरीश अरोड़ा,साहिल कपूर,राहुल कालड़ा, उपप्रधान रेनू भाटिया भी मौजूद रहे।
कैंप में बुजुर्ग लोगों को यह टीका लगाया गया है । कोविड-वैक्सीन के टीके की दूसरी डोज 28 दिन बाद इसी जगह पर कैंप लगाकर दी जाएगी। चेयरमैन रोमी भाटिया ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस वैक्सीन को लगवा करके अपने आप को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। यह दवा काफी प्रभावी और असरदार है इससे डरने की जरूरत नहीं है।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा