जिला रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड में आज भी छबील दास भाटिया है फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रधान!

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल  की रिपोर्ट 

# एनआईटी फरीदाबाद के निवासी ने कहा अब अच्छे दिन आने वाले हैं।
# इन दिनों एन.आई.टी फरीदाबाद के बहुचर्चित विवाद में आए दिन नए खुलासे होने के चलते शहरवासी इस पशोपेश में पड़े दिखाई देते हैं कि वे किसे सही और किसे गलत कहें? मात्र 2 दिन पूर्व ही नगर निगम फरीदाबाद के A.E (भवन) विभाग द्वारा दशहरा ग्राउंड की मालवीय वाटिका स्थित फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के कार्यालय पर रखे सारे सामान को बाहर सड़क पर निकाल सील कर दिया गया था। जहां उक्त कार्रवाई को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद के प्रदेशाध्यक्ष और ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य आनंद कांत भाटिया के सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बात को प्रखरता के साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने रखने के कारण अंजाम देना बताया जा रहा था वहीं दूसरी ओर आज रिंकल भाटिया द्वारा डाली गई आरटीआई ने एक और खुलासा कर शहर के लोगों को यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि प्रशासन एक के बाद एक इतनी बड़ी चूक कैसे कर सकता है? आपको बता दें कि रिंकल भाटिया द्वारा दिनांक 01/10/2020 को जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के पंजीकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक आरटीआई लगाई थी। जिसका जवाब न मिलने पर रिंकल भाटिया द्वारा उक्त संस्था के रिकॉर्ड को देखने के बाद फाइल पर मौजूद सभी पृष्टों की कापी मांग ली गई थी, जो जिला रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी द्वारा उन्हें दिनांक 11/02/2021 को दे भी दी गई। अपने कुछ भ्रम दूर करने के लिए रिंकल भाटिया ने पुन: एक पत्र लिखकर जन सूचना अधिकारी से इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की देने लायक जानकारी होने बारे पूछा था जिसके जवाब में जन सूचना अधिकारी ने दिनांक 25/02/2021 को एक पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया कि फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन नामक इस संस्था के कार्यालय रिकॉर्ड अनुसार कुल 204 पृष्ठ ही हैं और कि उसके अलावा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज इस संस्था के संबंध में जिला रजिस्ट्रार कार्यालय फाइल पर नहीं है। दी गई जानकारी की यदि बात करें तो जिला रजिस्ट्रार कार्यालय के अनुसार जोगिंदर चावला और उनके साथियों द्वारा फरीदाबाद के भोले भाले लोगों, राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को केवल बेवकूफ बनाया जाता रहा है क्योंकि वह इस संस्था के कभी प्रधान था ही नहीं। जिला रजिस्ट्रार द्वारा दिए गए पृष्ठों को जांचने उपरांत यह स्पष्ट हो जाता है कि फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन नामक इस संस्था का पंजीकरण दिनांक 07/01/2000 को करवाया गया था और कि तभी से ले कर आज दिनांक तक इस संस्था द्वारा कभी भी संस्था को रिन्यू नहीं करवाया गया है। 
विभागीय दस्तावेजों की माने तो फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के तीन सरपरस्त पीर जगन्नाथ जी, बाबा सुरेंद्र सिंह बेदी और रूपलाल भाटिया हैं। जबकि प्रधान छबीलदास भाटिया, उप प्रधान प्यारेलाल चन्ना, महासचिव कृष्ण लाल खत्री, कोषाध्यक्ष बीडी भाटिया हैं। वर्ष 2011, वर्ष 2013, वर्ष 2015 और वर्ष 2020 में लगी विभिन्न आरटीआई एप्लीकेशनों से यह स्पष्ट होता है कि संस्था द्वारा गत 15 वर्षों से आय-व्यय का ब्यौरा जिला रजिस्ट्रार कार्यालय के पास जमा ही नहीं करवाया है और सरकारी रिकार्ड अनुसार वर्तमान में भी उपरोक्त पदाधिकारी ही संस्था चला रहे हैं।
वर्ष 2013 में जिला रजिस्ट्रार द्वारा संस्था के प्रधान छबीलदास भाटिया को एक पत्र लिखकर एचआरआरएस एक्ट 2012 के अंतर्गत नवीनीकरण करवाने के लिए सूचित किया था। जिसके अंतर्गत संस्था का जब से पंजीकरण हुआ के आय व्यय के ब्यौरों के साथ और भी बहुत कुछ बताना था जो संस्था के स्वयंभू पदाधिकारी नहीं दे पाए होंगे। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन की नियमावली में कहीं भी संगठन में चेयर पर्सन के पद का हवाला नहीं है बावजूद इसके दिसंबर 2013 में चंद लोगों की उपस्थिति में जोगिंदर चावला को संस्था का प्रधान नियुक्त किया बताया गया है और वह पत्र डा० राधा नरूला द्वारा बतौर चेयर पर्सन दस्तखत किया गया है। जबकि वर्ष 2015 में लगाई गई आरटीआई के जवाब में भी छबीलदास भाटिया को ही संस्था का प्रधान विभाग द्वारा बताया गया था। वर्ष 2014 में संस्था द्वारा नए पंजीकरण संख्या दिए जाने के लिए आवेदन किया गया था जिसके जवाब में भी विभाग द्वारा मांगे गए दस्तावेज पूरे नहीं किए जा सके। विभाग द्वारा अपने इसी पत्र में यह स्पष्ट बताया गया था कि संस्था द्वारा न्यायोचित प्रक्रिया, कार्यवाहियां और रिजोल्यूशन जिससे कि यह सिद्ध हो कि पूर्व में चल रही कार्यकारिणी को किस प्रकार से भंग किया गया था भी नहीं दिए गए हैं जो कि नियमानुसार देने अति आवश्यक है। इसी पत्र में विभाग द्वारा यह साफ-साफ पूछा गया है कि जिस जगह पर संस्था का पंजीकृत कार्यालय बना हुआ है उसके मालिकाना हक अथवा अनापत्ति प्रमाण पत्र जो कि उसका कानूनी मालिक है से प्राप्त कर देना अनिवार्य है।
आज एनआईटी फरीदाबाद के निवासी स्पष्ट तौर पर प्रशासन पर उंगली उठाते हुए संस्था के तथाकथित पदाधिकारियों पर आरोप लगाते देखे गए कि इन सभी की आपसी सांठ गांठ और राजनितिक दखल के चलते एनआईटी फरीदाबाद के साथ-साथ अन्य जगह के लोगों के साथ छल हुआ है और इलाके के लोगों का त्यौहार गत 5 वर्षों से फीका किया जाता रहा है। आज जब एक एक कर परतें खुल रही हैं और सच उजागर होने लगे हैं तो फरीदाबाद की जनता यह काफी हद तक जान चुकी है कि उनका असली गुनाहगार कौन है।
स्थानीय निवासियों का मानना है कि जिस प्रकार की आर्थिक गतिविधियां करते हुए जोगिंदर चावला और उनके साथियों द्वारा ना केवल सरकारी राजस्व का नुकसान किया है बल्कि अपनी जिद और राजनीतिक दबदबे से फरीदाबाद के लोगों के त्योहारों के रंग को फीका किया है अब पुलिस और अन्य प्रशासनिक विभागों से इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के कार्य ना करे। एनआईटी फरीदाबाद के निवासी आज आशा व्यक्त करते हुए दिखाई दिए और उन्हें पूरा विश्वास है कि आज नकली लोगों के मुखोटे उतर चुके हैं तो ऐसे में अब एनआईटी का दशहरा कभी भी कोई खराब नहीं कर सकेगा।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा