सेन्ट्रल मार्किट नः1 पुरानी सब्जी मंडी फरीदाबाद में हाई मास्ट लगाने का काम शुरू : किशन अदलख्खा
AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
सेन्ट्रल मार्किट नः 1 पुरानी सब्जी मंडी फरीदाबाद में सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार को पार्क में हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए आधार बनाया गया। प्रधान किशन अदलख्खा ने बताया कि पिछले काफी समय से पड़े बदहाल मार्किट के सौदर्यीकरण के लिए पिछले महीने निगम ने टेंडर पास कर काम शुरू कराने के आदेश दे दिए थे। हाई मास्ट लाइट लगाए जाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही फुटपाथ का निर्माण कार्य भी शुरू कर मार्किट का एक महीने के भीतर पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया जाएगा।
दुकानदार विपिन भाटिया ने बताया कि 10 अगस्त 2018 को सेन्ट्रल मार्किट नः 1 मे मार्किट के उदघाटन
के शुभ अवसर पर मंत्री किशन पाल गुजर जी ने मार्किट को सोंदर्य रुप देने के लिए 50 लाख रुपये की धोषणा की थी जो कि आज हम दुकानदारों को इस मार्किट मे मास्ट लाइट के रुप मे 50 लाख रुपये की पहली किश्त मिल गई है। जिससे हम सभी दुकानदार मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा और मेयर सुमन बाला जी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं
इस मौके पर प्रधान किशन अदलख्खा, जरनल सेक्रेटरी अवतार सिंह गुलाटी,विपिन भाटिया, सतपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, शनटी, प्रीतम सिंह, कुंदन लाल, संदीप भाटिया मौजूद थे