मंगलवार 13 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का LIONS CLUB OF BUILDING मे लगेगा मेगा कैंप : संजीव ग्रोवर

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में वैक्सीन को लेकर मेगा कैंप बारे मे LIONS CLUB OF FARIDABAD और  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक मे LIONS CLUB OF FARIDABAD के सैकेटरी संजीव ग्रोवर ने कहा कि 13  अप्रैल को  LIONS CLUB  of building नेहरू ग्राउंड मे बड़े  स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा कैंप में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन लगे। प्रधान महेश काथूरिया ने बताया कि 13 अप्रैल को  स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुबह दस से दोपहर दो बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।  यहाँ 45 वर्ष से अधिक सभी निवासियो के लिए बिल्कुल निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने अपने स्तर पर जनता से अपील की है कि इस कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में आये और वैक्सीन का लाभ उठाएं।
साथ ही सौरभ अग्रवाल ने बताया कि 
फरीदाबाद में लगभग 90000 से अधिक लोगो को यह वैक्सीन लगाई गयी है। जो किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त है वो अपने डॉक्टर की पर्ची अवश्य साथ लाये। 2 गज की दूरी और मास्क का ध्यान जरूर रखें। समाज सेवी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सामान्य अस्पताल में सोमवार से रविवार को सभी सातों दिन वैक्सीन लगाई जा रही है।  समाज सेवी महेश बांगा ने कहा कि मेगा कैंप के दौरान मौके पर पंजीकरण भी किया जाएगा, इसके लिए आधार कार्ड और अपना मोबाईल नंबर जरूरी है। संजीव ग्रोवर ने अपनी टीम के सभी सदस्यों  को आग्रह किया है  कि वे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करें।ताकि हमारा देश जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।