मंगलवार 13 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का LIONS CLUB OF BUILDING मे लगेगा मेगा कैंप : संजीव ग्रोवर
AMAR TIMES न्यूज़ से
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में वैक्सीन को लेकर मेगा कैंप बारे मे LIONS CLUB OF FARIDABAD और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक मे LIONS CLUB OF FARIDABAD के सैकेटरी संजीव ग्रोवर ने कहा कि 13 अप्रैल को LIONS CLUB of building नेहरू ग्राउंड मे बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा कैंप में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन लगे। प्रधान महेश काथूरिया ने बताया कि 13 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुबह दस से दोपहर दो बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। यहाँ 45 वर्ष से अधिक सभी निवासियो के लिए बिल्कुल निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने अपने स्तर पर जनता से अपील की है कि इस कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में आये और वैक्सीन का लाभ उठाएं।
साथ ही सौरभ अग्रवाल ने बताया कि
फरीदाबाद में लगभग 90000 से अधिक लोगो को यह वैक्सीन लगाई गयी है। जो किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त है वो अपने डॉक्टर की पर्ची अवश्य साथ लाये। 2 गज की दूरी और मास्क का ध्यान जरूर रखें। समाज सेवी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सामान्य अस्पताल में सोमवार से रविवार को सभी सातों दिन वैक्सीन लगाई जा रही है। समाज सेवी महेश बांगा ने कहा कि मेगा कैंप के दौरान मौके पर पंजीकरण भी किया जाएगा, इसके लिए आधार कार्ड और अपना मोबाईल नंबर जरूरी है। संजीव ग्रोवर ने अपनी टीम के सभी सदस्यों को आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करें।ताकि हमारा देश जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो।