बुधवार 21 अप्रैल को श्री सिद्धपिठ हनुमान मंदिर मार्किट नः1 मे निशुल्क कोविड जाँच एवं टीकाकरण का लगेगा मेगा कैंप।

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट 
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में वैक्सीन को लेकर मेगा कैंप बारे मे श्री सिद्धपिठ हनुमान मंदिर मार्किट नः1 फरीदाबाद के प्रधान  और  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक मे श्री सिद्धपिठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि 21 अप्रैल को  सिद्धपिठ हनुमान मंदिर मार्किट नः1 फरीदाबाद मे बड़े  स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा कैंप में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन लगे।
चेयरमैन संजय शर्मा (पी.के) ने बताया कि 21अप्रैल को  स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।  यहाँ 45 वर्ष से अधिक सभी निवासियो के लिए बिल्कुल निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने अपने स्तर पर जनता से अपील की है कि इस कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में आये और वैक्सीन का लाभ उठाएं।
समाज सेवी अमर ग्रुप के M.D विपिन भाटिया ने बताया कि फरीदाबाद में लगभग 97000 से अधिक लोगो को यह वैक्सीन लगाई गयी है। जो किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त है वो अपने डॉक्टर की पर्ची अवश्य साथ लाये। 2 गज की दूरी और मास्क का ध्यान जरूर रखें।
समाज सेवी राजेश भाटिया (कानपुर वाले) ने कहा कि सामान्य अस्पताल में सोमवार से रविवार को सभी सातों दिन वैक्सीन लगाई जा रही है। इस कैम्प मे वैक्सीन के साथ-2 कोविड टेस्ट भी निशुल्क किया जाएगा। 
समाज सेवी  सुरेन्द्र गेरा   ने कहा कि मेगा कैंप के दौरान मौके पर पंजीकरण भी किया जाएगा, इसके लिए आधार कार्ड और अपना मोबाईल नंबर जरूरी है। 
प्रधान राजेश भाटिया ने अपनी टीम के सदस्यों  को आग्रह किया  कि वे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करें।ताकि हमारा देश जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।