बिजली बिल सिक्योरिटी के नाम पर लूट कर रही है भाजपा सरकार :-पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
पूर्व महापौर श्री अशोक अरोड़ा ने फरीदाबाद में बिजली विभाग द्वारा लोगों से वसूली जा रही सिक्योरिटी को खुली लूट बताया और इस संदर्भ में लोगों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कानूनी जानकारी भी सांझा की गई। इस मीटिंग में हरियाणा विद्युत नियामक बोर्ड का हवाला देकर भाजपा सरकार द्वारा लोगों से मांगी जा रही सिक्योरिटी को लेकर विचार-विमर्श किया गया और उनकी समस्याएं सुनी गई है। मौके पर संदीप शर्मा एडवोकेट एवं राजेश भाटिया कानपुर वाले ने लोगों को बिजली के मुद्दों को लेकर फ्री सर्विसेस प्रोवाइड करने की बात कही। पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा द्वारा आयोजित इस मीटिंग में लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और बिजली बिलों में अलग से मांगी जा रही सिक्योरिटी को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की। अशोक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। आम गरीब जनता की कमर बेरोजगारी एवं काम धंधों के चौपट हो जाने से वैसे ही टूटी पड़ी है, ऊपर उसे सरकार तरह-तरह से टैक्स, महंगाई और बिजली बिल सिक्योरिटी का नया फंडा लागू कर लोगों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। बिजली विभाग द्वारा सिक्योरिटी के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर चलाई गई पूर्व महापौर की इस मुहिम में लोगों ने खूब रूचि दिखाई और बढ़-चढक़र भाग लिया। उन्होंने लोगों को हर प्रकार की कानूनी सलाह प्रदान करने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस अवैध वसूली का वो पुरजोर विरोध करते हैं। हरियाणा विद्युत नियामक बोर्ड के नाम पर लोगों को लूटने का ड्रामा भाजपा सरकार बंद करें और लोगों को राहत प्रदान करने का काम करे। आज की इस मीटिंग में जी.एल कुमार, एम.एम वासुदेवा, गुलशन कुमार, महेंद्र कपूर, सी.पी वासुदेवा, दीपक कपूर, अशोक अरोड़ा, आर.के नरूला, गुरचरण, पी.एस कुमार, दीपक भाटिया, सतप्रकाश, आशु अरोड़ा, कृष्ण गोपाल, दीपक कुमार, मुकेश गिरोटी, श्याम कुमार, अशोक भाटिया, महेश प्रधान, पूनम राजपूत, रमेश कुमार, प्रदीप, परवीन, बंसी अरोड़ा, जोगिंदर कुमार, राहुल, राहुल भाटिया, विजय कुमार, रिंकल, चुन्नी चावला, विपिन गुलाटी, विनोद, रमेश भोलू, मनोहर लाल, चरणजीत कुमार, महिंद्र वीर कुमार, हरीश एवं भारत अशोक अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा