ग्रीवेंस कमेटी सदस्यों को एजेंडा तैयार करने वाली टीम का हिस्सा बनाना हरियाणा सरकार का एक अभूतपूर्व कदम।

AMAR TIMES न्यूज़ से 
अनुज नागपाल की रिपोर्ट 
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में रखे जाने वाले एजेंडा तैयार करते हुए सरकार द्वारा मनोनीत 5 गैर सरकारी सदस्यों की कमेटी के साथ विचार-विमर्श करके एजेंडा तैयार किया जाए। उक्त आदेश माननीय मुख्य सचिव हरियाणा सरकार चंडीगढ़ द्वारा एक पत्र के ज़रिए उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद के नाम जारी हुए जिस पर संज्ञान लेते हुए माननीय उपायुक्त फरीदाबाद ने गत 26 मार्च 2021 को पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई। इस कमेटी का काम जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में रखे जाने वाले एजेंडा तैयार करने के दौरान उपस्थित रहना और विचार-विमर्श उपरांत होने वाली मासिक बैठक में रखे जाने वाले अजेंडा को अंतिम रूप देना होगा।
जिले के राजनैतिक विशेषज्ञों और पुराने लोगों की यदि मानें तो इसे हरियाणा सरकार का एक अभूतपूर्व कदम माना जा रहा है। लोगों का यह मानना है कि ऐसा पहली बार देखने में आया है कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का एजेंडा तैयार करने के लिए ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों को भी शामिल किया जा रहा है। बुद्धिजीवियों का मानना है कि मुख्य सचिव द्वारा उठाए गए इस कदम से जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष के सामने निम्न स्तर की शिकायतों के रखे जाने की संभावनाएं लगभग शून्य हो जाएंगी क्योंकि ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों की दखल और सुझावों से उत्तम श्रेणी की शिकायतों को ही सम्मिलित किए जाने के आसार अधिक बनेंगे।
उपयुक्त फरीदाबाद श्री यशपाल यादव द्वारा बनाई गई पांच सदस्यों की कमेटी में श्री मूलचंद मित्तल, श्री मनमोहन गुप्ता, श्री आनंद कांत भाटिया, श्री हुकम सिंह भाटी और श्री ओम दत्त भारद्वाज को शामिल किया गया है। ग्रीवेंस कमेटी की बैठकों में दिलचस्पी रखने वाले शहर के लोगों और कई प्रशासनिक अधिकारियों तक का यह मानना है कि अधिकतर ग्रीवेंस कमेटी के इन्हीं पांच सदस्यों को ही शिकायतों की सुनवाई के दौरान भी खुलकर शिकायतों में दिलचस्पी लेते व स्थानीय निवासियों एवं शिकायतकर्ताओं का समर्थन करते देखा गया है। लोगों का मानना है कि पिछले काफी समय से यह देखने में आता रहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठकों में तैयार किए जा रहे एजेंडा में शिकायतें बहुत ही निम्न स्तर की रखी जा रही थीं और कई शिकायतें तो 2-3 वर्षों से लंबित चली आ रही थीं। मुख्य सचिव के इस आदेश और उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा तुरंत उनकी पालना करते हुए कमेटी गठित करना और उसमें स्थानीय निवासियों की स्थिति को समझते हुए उनकी शिकायतों को दूर करवाने वाले सक्रिय सदस्यों को सम्मिलित करने से जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की विश्वसनीयता बढ़ने के पूरे पूरे आसार दिखाई देते हैं। लोगों का यह भी मानना है कि जिस प्रकार से उपमुख्यमंत्री एवं जिला फरीदाबाद की लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष माननीय दुष्यंत चौटाला जी द्वारा सख़्ती से पेश आते हुए शिकायतों का सकारात्मक रूप में निवारण किया जा रहा है उसमें माननीय मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के इस आदेश से और भी अच्छे परिणाम आने की प्रबल संभावनाएं बन जाती हैं।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।