मान अजय शर्मा ने इंटरनेशनल साईंस ओलपियाड में हासिल किया पहला स्थान!

AMAR TIMES न्यूज़ से 
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
एशिया के कई देशों के बच्चों ने लिया था इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद के तीसरी कक्षा में पढऩे वाले छात्र मान अजय शर्मा ने विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा साईंस ओलपियाड फांउडेशन (एसओएफ) में इंटरनेशनल रैंक पर पहला स्थान हासिल कर न केवल फरीदाबाद बल्कि पूरे हरियाणा का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर मान अजय शर्मा को इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट भी साईंस ओलपियाड फांउडेशन द्वारा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एशियाई देशों के बच्चों की साइंस संबंधी योगयता और क्षमता को परखने के लिए ऐसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करता है। इस प्रतिस्पर्धा में मान अजय शर्मा ने साइंस ओलपियाड में कई देशों के बच्चों को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया। मान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता अजय कुमार शर्मा व माता श्रीमती रेनू शर्मा सहित स्कूल की अध्यापकों को दिया है। वहीं उसके माता पिता ने उम्मीद जताई कि मान भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी प्रतिस्पर्धा के दम पर न केवल फरीदाबाद बल्कि विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करता रहेगा।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा