मान अजय शर्मा ने इंटरनेशनल साईंस ओलपियाड में हासिल किया पहला स्थान!
AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
एशिया के कई देशों के बच्चों ने लिया था इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद के तीसरी कक्षा में पढऩे वाले छात्र मान अजय शर्मा ने विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा साईंस ओलपियाड फांउडेशन (एसओएफ) में इंटरनेशनल रैंक पर पहला स्थान हासिल कर न केवल फरीदाबाद बल्कि पूरे हरियाणा का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर मान अजय शर्मा को इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट भी साईंस ओलपियाड फांउडेशन द्वारा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एशियाई देशों के बच्चों की साइंस संबंधी योगयता और क्षमता को परखने के लिए ऐसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करता है। इस प्रतिस्पर्धा में मान अजय शर्मा ने साइंस ओलपियाड में कई देशों के बच्चों को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया। मान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता अजय कुमार शर्मा व माता श्रीमती रेनू शर्मा सहित स्कूल की अध्यापकों को दिया है। वहीं उसके माता पिता ने उम्मीद जताई कि मान भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी प्रतिस्पर्धा के दम पर न केवल फरीदाबाद बल्कि विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करता रहेगा।