माता रानी सभी के जीवन के अंधेरे दूर करें, करोना रूपी राक्षस का माँ वध करें : अतुल कपूर
AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
माता रानी के नवरात्रो के शुभ अवसर पर सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर मार्किट नः1 फरीदाबाद मे श्री अतुल कपूर ने ज्योत प्रज्जवलित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि माता रानी के चरणों में सच्चे मन से अरदास लगाने से हर मुराद पूरी होती है। हर बार की तरह इस बार भी मंदिर को सुंदर एवं भव्य तरीके से सजाया गया था, परंतु भक्तों ने सावधानीपूर्वक और पूरे रीति-रिवाज के साथ प्रथम नवरात्रे की पूजा की। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग समय पर अलग लोगों ने माता रानी की ज्योत प्रज्जवलित की।
अतुल कपूर ने कहा कि वैसे तो हर बार की तरह इस बार भी लोगों में माता रानी के नवरात्रों को लेकर भारी उत्साह है, मगर मैं सभी भक्तजनों से यही अपील करूंगा कि सरकारी आदेशों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक माता रानी का विधि-विधान पूर्वक पूजन करें।
उन्होंने शहरवासियों को शारदीय नवरात्रों की बधाई दी और कहा कि सभी के जीवन में नई उमंग एवं नई उम्मीद लेकर आएं, ऐसी मेरी कामना है। इस मौके पर उनके साथ मन्दिर के प्रधान राजेश भाटिया,विकास भाटिया(राजे), राजेश भाटिया(कानपुर वाले),किशन खन्ना, प्रेम, रिकल भाटिया,विशाल भाटिया, जनक भाटिया , सीमा कपूर , अमित भाटिया, गगन अरोड़ा, विपिन भाटिया, सचिन भाटिया,भरत कपूर भी मौजूद रहे।
उन्होंने शहरवासियों को शारदीय नवरात्रों की बधाई दी और कहा कि सभी के जीवन में नई उमंग एवं नई उम्मीद लेकर आएं, ऐसी मेरी कामना है। इस मौके पर उनके साथ मन्दिर के प्रधान राजेश भाटिया,विकास भाटिया(राजे), राजेश भाटिया(कानपुर वाले),किशन खन्ना, प्रेम, रिकल भाटिया,विशाल भाटिया, जनक भाटिया , सीमा कपूर , अमित भाटिया, गगन अरोड़ा, विपिन भाटिया, सचिन भाटिया,भरत कपूर भी मौजूद रहे।