कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए,श्री सिद्धपिठ हनुमान मंदिर मार्किट नः1 फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया का जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने धन्यवाद किया।

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
कोरोना वायरस की कहर देशभर में देखने को मिल रही है। इस वायरस की वजह से कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है। फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। लेकिन जल्द ही तीसरी लहर आने की बातें भी सामने आ रही हैं। ऐसे समय में  श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नः1 फरीदाबाद के प्रधान राजेश  भाटिया ने कोविड-19 बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए अपनी ओर से भी बड़ी पहल की है। उन्होंने जिला उपायुक्त यशपाल यादव, सी एम ओ, और डिप्टी सी एम ओ से अपील की है कि मंदिर संस्थान इस संकट के अवसर पर सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने उनसे गुजारिश की है कि इस मौके पर प्रशासन चाहे तो मंदिर परिसर में  कोविड सेंटर की स्थापना कर सकते हैं। इसके लिए मंदिर संस्थान अपनी ओर से प्रशासन की भरसक सहायता करने के लिए तैयार है। 
श्री भाटिया ने बताया कि मंदिर परिसर में इतना स्थान है कि वहां कोविड सेंटर बनाने के लिए 100 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल बनाया जा सकता है। प्रशासन को अपने स्तर पर वहां बिस्तर, डाक्टर, नर्स एवं जरूरी सामान खुद ही उपलब्ध करवाना होगा।
श्री भाटिया ने कहा कि मंदिर संस्थान संकट की घड़ी में सरकार एवं प्रशासन के साथ है। इसके अलावा भी जो जरूरत होगी, वह अपने स्तर पर करने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसलिए वह अपनी ओर से प्रशासन एवं सरकार के समक्ष कोविड सेंटर स्थापित करने की अपील करता है। प्रशासन को जब भी इसकी आवश्यकता हो, वह उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। बता दें कि मंदिर संस्थान ने पिछले वर्ष लॉकडाऊन के वक्त भी गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी। धार्मिक कार्यों के साथ साथ मंदिर संस्थान ने हमेशा से सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाई है। मंदिर संस्थान के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि वह कभी भी नेक कार्यों में पीछे नहीं रहते। अब भी वह अपनी ओर से प्रशासन एवं सरकार की भरसक मदद करने के लिए तैयार हैं।
मंदिर के इस प्रस्ताव के बाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने मंदिर की इस सेवा के लिए मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया का धन्यवाद किया।


Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।