गरीब, मजदूरों के लिए संजय कालोनी में खुला 40 बैड का कोविड अस्पताल, एक सप्ताह में होगा शुरू उद्योगपति उदय नारंग एवं पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना के प्रयासों से बना अस्पताल 

AMAR TIMES न्यूज़ से 
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
फरीदाबाद। एक तरफ कोरोना महामारी में कुछ ऐसे लोग है, जो इस आपदा को अवसर बनाकर आक्सीजन व इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने में जुटे है वहीं ऐसे भी सभ्य लोग है, जो इस महामारी से गरीब, मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बचाने के लिए प्रयास कर रहे है। शहर के ऐसे ही एक उद्योगपति एवं समाजसेवी उदय नारंग है, जिन्होंने कोरोना महामारी से गरीब व जरूरमंद लोगों को बचाने के लिए पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना के साथ मिलकर सेक्टर-23 संजय कालोनी स्थित शहरी चिकित्सा केंद्र में 40 बैडों का एक अस्पताल बनाया है। इस अस्पताल में कोविड मरीजों को जहां आक्सीजन, वेंटीलेटर उपलब्ध होंगे वहीं डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ के अलावा दवाईयां भी पूरी तरह से निशुल्क होगी। एक सप्ताह के अंदर यह अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। इस बारे में उद्योगपति एवं समाजसेवी उदय नारंग का कहना है कि उनका उद्देश्य इस अस्पताल के माध्यम से पैसा कमाना नहीं बल्कि गरीब जरूरतमंद एवं मजदूर तबके की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि अमीर आदमी तो अपना इलाज बड़े अस्पतालों में कराने में सक्षम है, लेकिन गरीबों के समक्ष यह बीमारी किसी चिंता से कम नहीं है, इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने यह पहल की है और उनका आगे का लक्ष्य यह है कि 40 बैड के इस अस्पताल को 250 बैड तक पहुंचाया जाए, जिससे फरीदाबाद ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह आक्सीजन प्लांट और लैब स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत है और तैयारियों में जुट गए है। आक्सीजन प्लांट कोरिया से इंपोर्ट करेंगे। श्री नारंग नें कहा कि इंडिया स्ट्रोग अगेन मेक इंडिया फस्ट अभियान के तहत वह यह कार्य कर रहे है और यह अस्पताल हरियाण के पैनल में होगा। वहीं पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना का कहना है कि श्री नारंग के साथ मिलकर उन्होंने लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से यह कार्य किया है और उन्हें उम्मीद है कि इस अस्पताल के माध्यम से उन सैकड़ों हजारों मजदूर तबके के लोगों को इलाज मिलेगा, जो इस महामारी का नाम सुनकर डरे हुए है और अपना इलाज करवाने से कतरा रहे है। 

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।