कोरोना महामारी मे फरीदाबाद मे शिव शंकर सेवा दल संकट मोचक बन कर सामने आया।
AMAR TIMES न्यूज़ से
जिले में 34 अस्पतालों में कोविड के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों में हजारो मरीज ऑक्सीजन के सहारे कोरोना को मात देने का प्रयास कर रहे हैं।
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के आगे अब अस्पताल और संसाधन भी कम पड़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा मारामारी ऑक्सीजन को लेकर है। अस्पतालों में सभी ऑक्सीजन बेड फुल हैं और मरीजों को ऑक्सीजन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट गहराया गया है।
कोरोना महामारी को देखते हुए भा जा पा जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा के सहयोग से फरीदाबाद के N.I.T 2 L ब्लाक स्थित शिव शंकर सेवा दल संकटमोचक बनकर सामने आया है। शिव शंकर सेवा दल की ओर से कोरोना मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन लंगर' शुरू किया गया है और उसने बीमार लोगों को अस्पताल में बेड्स मिलने तक अपने परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति का वादा किया है।
दल के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि पहले से ऑक्सीजन की कमी झेल रहे अधिकतर अस्पताल अब ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले नए मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपनों की जान बचाने के लिए खुद ही इधर-उधर से ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए भटकना पड़ रहा है।
हम ऑक्सीजन सिलेंडर देने या भरने का काम नहीं कर रहे। लोगों से हम कह रहे हैं कि वे वाहन में अपने मरीज के साथ दल में आएं और हम उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने कहा कि दो घंटे की बात हो, चार या आठ घंटे की बात हो, मरीज को हम तब तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे जब तक कि उसे अस्पताल में बेड नहीं मिल जाता।