दिव्यांगों के लिए अलग से कोविड सेंटर की स्थापना करे सरकार : संजय भाटिया

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में यह महामारी अपना विकराल रूप दिखा रही है और दूसरी तरफ कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए हर जगह लम्बी-लम्बी लाईनें देखी जा सकती है, इसको लेकर दिव्यांगजनों के लिए देश के हर जिले में अलग से कोविड सेंटर को तुरंत प्रभाव से स्थापित किए जाए। उक्त उद्गार हरियाणा रणजी के पूर्व क्रिकेटर एवं आलोचक संजय भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि यह संकट काफी कष्टदायक है और आप सोचिए कि एक दिव्यांग व्यक्ति जो शारीरिक रूप से इतना सक्षम नहीं है कि वह तीन से चार घण्टे लम्बी लाईनों में खड़ा हो सके और इतने संवेदनशील मुद्दे पर किसी भी पार्टी की सरकार का ध्यान न जाना बहुत ही दुखदायी है। श्री भाटिया ने कहा कि वह फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव के माध्यम से हरियाणा सरकार, भारत सरकार व सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते है कि वह सभी जिलों में तुरंत प्रभाव से दिव्यांगजनों के लिए अलग से कोविड सेंटर बनाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम इस समस्या की तरफ उनका ध्यान फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट एसो. ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी व मेरे छोटे भाई रवि चौहान ने इस तरफ दिलाया और मैं अपने सभी दिव्यांग खिलाडिय़ों को जिन्हें मैं हमेशा मास्टर कहकर बुलाता हूं क्योंकि असल मायनों में यही हमारे सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है और मैं अपने सब मास्टर खिलाडिय़ों से आह्वान करता हूं वह भी अपने-अपने जिलों में इस आवाज को अपने-अपने राज्यों की सरकार तक पहुंचाए ताकि इस विकट समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा