भाटिया एकता मंच द्वारा रक्तदान शिविर।
AMAR TIMES न्यूज़ से
भाटिया एकता मंच के सौजन्य से आज गुरुद्वारा वाज़िरस्थान 2ई पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 121 रक्त वीर योद्धाओं ने भागीदारी ले कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया जी मेंबर हरियाणा ह्यूमन राइट्स, विधायक सीमा त्रिखा जी, मेयर सुमन बाला जी, प्रदेश सचिव रेनू भाटिया जी ने ब्लड डोनर को सर्टिफिकेट दिया। हरियाणा ह्यूमन राइट्स के मेंबर श्री दीप भाटिया जी ने वहां पर उपस्थित सभी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन कर कोरोना वीर योद्धाओं की उपाधि से उनका सम्मान किया और कहा कि इस संकट की घड़ी में संस्था के द्वारा जो आज का कार्यक्रम किया जा रहा है उसके लिए संस्था के प्रधान श्री राधे श्याम भाटिया जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई के पात्र है।
भाटिया एकता मंच के प्रधान श्री राधे श्याम भाटिया जी ने रक्त दाताओं को बताया कि रक्त केवल मनुष्य के शरीर में बनता है, एक यूनिट के द्वारा तीन से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, आप लोगों का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं, उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।
विधायक सीमा त्रिखा जी ने आज कैंप में एकत्रित सभी रक्त दाताओं को बधाई दी साथ ही संस्था की भरपूर प्रशंसा की गई।
भाजपा की प्रदेश सचिव रेनू भाटिया जी ने बताया कि यह वार्ड नं 11 का कोरोना काल मे 2021 का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर हैं और उन्होंने संस्था के अध्यक्ष राधे श्याम भाटिया जी कि भरपूर प्रशंसा की।
अंत मे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के महासचिव तरणजीत सिंह भाटिया जी ने उमेश अरोड़ा, गुरुद्वारा वाज़िरस्थान व सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया।
संस्था के सचिव गौरव भाटिया जी ने बताया कि आज विनय जेटली जी ने 100 बार रक्तदान किया एवं मनीषा कपूर, अक्षय भाटिया, शिवली भाटिया, मोहित धमीजा, गर्वित भाटिया, सावन बत्रा, वीरेन शर्मा, शिवानी भाटिया, रीमा भाटिया, पूनम व कई युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अचार्य मुनि राज, अजय नाथ, पार्षद मनोज नासवा, भाटिया एकता मंच के उपाध्यक्ष अवनीश भाटिया, कोक्षाध्यक्ष इंदरजीत भाटिया, संगठन मंत्री राज कुमार भाटिया, सह सचिव सुभाष भाटिया चंद्र, मीडिया प्रभारी गर्वित, राजू भाटिया, सौरभ भाटिया, जगदीश भाटिया, संजय अरोड़ा, रवि कपूर, नरेंद्र भाटिया, संजय भाटिया, गुरबक्श सिंह, राजेश भाटिया, राकेश भाटिया, सुशिल भाटिया, ओम प्रकाश भाटिया, रवि भाटिया, ओंकार भाटिया, मोहन लाल, आशा रानी, अजय डुडेजा, अजय कपुर, जितेंद्र खुराना, हरीश रतड़ा, वेद भाटिया, कैलाश गुगलानी, विजय कंठा, कवल खत्री, मीनू, अनुराधा, कंचन, निर्मल भाटिया, रजनी, हरिकिशन वर्मा, परषोत माट्टा, संजय शर्मा, परवीन चौधरी, रविंदर सिंह राणा, परमजीत सिंह, उषा रानी, कमल, श्याम कंचन, हरीश, सनी, दर्शन भाटिया, रिंकल, मनु, जोगिंदर, प्रमोद ज्योति स्वाइन, आशा भाटिया, अनु एवं समाज के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे।