'आप' के बड़खल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह 'बिट्टू' ने दिया इस्तीफा! इस्तीफे के लिए बुलवाई गई प्रेस वार्ता के दौरान बौखलाहट में दिखे 'आप' नेता!

AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
आज आम आदमी पार्टी के बड़खल विधानसभा अध्यक्ष सरदार तेजवंत सिंह 'बिट्टू' ने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि अपनी जितनी सेवाएं मैं आम आदमी पार्टी को दे सकता था उतनी सेवाएं मैं पार्टी को दे चुका हूं! स्वयं द्वारा बुलवाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने लिखित इस्तीफे दिखाते हुए जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना एवं राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता को प्रेषित करना बताया है। तेजवंत सिंह 'बिट्टू' ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी से जो उम्मीदें लगाई थीं उन पर आम आदमी पार्टी खरी नहीं उतरी है! एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह एक कार्यकर्ता की हैसियत से इसी पार्टी में बने रहेंगे! इस प्रेस वार्ता में उनके साथ बड़खल विधानसभा से संगठन मंत्री जोगिंदर चंदीला, ग्रामीण अध्यक्ष मंजू चौधरी, उपाध्यक्ष परमजीत कौर भी मौजूद रहे। उक्त 'आप' नेताओं ने राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता तथा जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना पर खोरी में पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार किए जाने के बावजूद उनकी मदद ना करने के आरोप लगाते हुए एक प्रेस वार्ता के दौरान किसी ने पार्टी से तो किसी ने केवल पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। तेजवंत सिंह 'बिट्टू' ने बतलाया कि आगामी एक-दो दिनों में उनके द्वारा पार्टी के साथ जोड़े गए 300 से 400 कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ने जा रहे हैं! खोरी के मामले में बोलते हुए उन्होंने बतलाया कि आज उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय पर राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता के साथ जाकर ज्ञापन देना था लेकिन सुशील गुप्ता की गिरफ्तारी के चलते ऐसा संभव ना हो पाया! जब उन्हें बतलाया गया कि आज लगभग 60 से 70 कार्यकर्ताओं के साथ सुशील गुप्ता प्रधानमंत्री कार्यालय पर आपना ज्ञापन सौंप चुके हैं तो पहले तो उन्होंने इसे गलत बतलाया लेकिन बाद में उन्हें जब सुशील गुप्ता द्वारा किए गए उनके निजी पेज अपडेट बारे बतलाया गया तो उन्होंने इसे अपने संज्ञान में ना होना और इसके पीछे का कारण स्वयं के इस्तीफे की तैयारी को बताया! आम आदमी पार्टी में उनके द्वारा जोड़े गए कार्यकर्ताओं से इस्तीफा दिलवाले और उनकी उम्मीदों पर पानी फेरे जाने बारे पूछे जाने पर बहुत ही साधारण सा जवाब देते हुए तेजवंत सिंह 'बिट्टू' ने कहा कि जब पार्टी मेरी उम्मीदों पर ही खरी नहीं उतरी तो उनकी उम्मीदों पर कैसे खरी उतर सकती है! उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि वे सभी कार्यकर्ता पूर्व के अध्यक्षों के साथ नहीं जुड़ना चाहते थे और कि मेरे अध्यक्ष बनने के बाद ही वे पार्टी के साथ जुड़े हैं! एक सवाल के जवाब में तेजवंत सिंह 'बिट्टू' ने कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा कि मैं कार्यकर्ता के रूप में भी आम आदमी पार्टी के लिए कार्य करता हूं या नहीं, हो सकता है मैं पार्टी ही छोड़ दूं!
ग्रामीण अध्यक्ष मंजू चौधरी ने बतलाया कि खोरी जाने से पूर्व 9:00 बजे जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के पीए के साथ चाय पर विचार विमर्श उपरांत जैसा कि हमें निर्देश जारी हुए थे उन्हीं की अनुपालना करते हुए हम खोरी पहुंचे थे लेकिन अपने साथियों को गिरफ्तार हुआ देख जब मैंने धर्मवीर भड़ाना से बात की तो उन्होंने मुझे प्रहलादपुर चौकी में आने को कहा लेकिन आए नहीं जब मैं सुशील गुप्ता जी के कार्यालय पर पहुंची तो वहां उनके पी०ए० द्वारा बहुत ही अभद्रता का व्यवहार किया गया और धर्मवीर भड़ाना तो वहां पहुंचे ही नहीं! कार्यकर्ताओं के ऐसे अपमान और शीर्ष नेताओं का ज़रूरत के समय उनके साथ खड़े ना रहने से क्षुब्ध होकर हम सभी आज आम आदमी पार्टी को अलविदा कहने आए हैं! तेजवंत सिंह 'बिट्टू' जी जब भी किसी सामाजिक कार्य के लिए हमें याद करेंगे हम हाज़िर होंगे लेकिन पार्टी प्लेटफार्म पर किसी प्रकार की कोई मदद नहीं करेंगे!
पूरी प्रेस वार्ता के दौरान तेजवंत सिंह 'बिट्टू' स्वयं की बात का स्पष्टीकरण दे ही नहीं पाए! कहां से बात आरंभ करनी है और कहां बात समाप्त करनी है, कितनी बात कहनी है और कितनी बात नहीं कहनी का तो जैसे उन्हें बोध ही नहीं था! पत्रकारों के सीधे और स्पष्ट सवालों के जाल में से निकल ही नहीं पाए तेजवंत सिंह 'बिट्टू'! कभी वे केवल पद छोड़ने की बात कहते रहे, तो कभी उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए अब कोई काम ही नहीं करेंगे! कभी उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से सम्मान ना मिलने की बात की, तो कभी सम्मान जैसी किसी बात के लिए इस्तीफा दिए जाने से इनकार किया! कभी उन्होंने कहा कि वे एक कार्यकर्ता की हैसियत से काम करेंगे, तो कभी उन्होंने कहा कि मैं पार्टी छोड़ भी सकता हूं! कुल मिलाकर तेजवंत सिंह 'बिट्टू' में एक परिपक्व राजनैतिक व्यक्तित्व दिखाई ही नहीं दिया और वे पूरी प्रेस वार्ता के दौरान अपनी ओर से अपने इस्तीफे के कारणों पर नाकाम स्पष्टीकरण ही देते रहे!
वहीं जब हमारे संवाददाता ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना से इस विषय पर बात की तो उन्होंने बताया कि तेजवंत सिंह 'बिट्टू' और उनके साथियों द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं और इन सभी लोगों की जमानत करवाने के लिए पार्टी ने पूरा पूरा सहयोग किया है और कि आप स्वयं देख सकते हैं की जमानत के लिए लगाए गए दस्तावेज़ों में धर्मवीर भड़ाना के दस्तावेज़ भी आपको मिलेंगे! भड़ाना ने आगे कहा कि अपनी महत्वाकांक्षाओं के चलते इन लोगों ने यह कदम उठाया है और अनर्गल आरोप लगाते हुए पार्टी को बदनाम करने का असफल प्रयास किया है! दरअसल पार्टी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए इन लोगों ने अपनी मर्जी से खोरी में कार्य करने का प्रयास किया और जिस पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की भी नहीं सुनी! भड़ाना ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी वर्तमान में एक बहुत बड़ी पार्टी है और राष्ट्र स्तर पर कार्य कर रही है! पार्टी के प्रोटोकॉल को तोड़ने का यदि कोई भी कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी प्रयास करता है तो उसे रोकना एक जिला अध्यक्ष के नाते मेरी नैतिक जिम्मेवारी बनता है! उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक हमारे द्वारा किसी का भी इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है!

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।